सीबीएसई और CISCE 12वीं के लाखों छात्रों के भविष्य का फैसला आज, बोर्ड परीक्षा को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

नई दिल्ली:  सीबीएसई और CISCE की 12वीं की परीक्षा को लेकर 1 जून 2021 यानी आज बड़ा ऐलान किया जा सकता है. दरअसल केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज 12वीं की परीक्षा की तारीख और फॉर्मेट की घोषणा कर सकते हैं. कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. गौरतलब है कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 23 मई को हाईलेवल मीटिंग का आयोजन किया गया था. इस मीटिंग में निशंक के अलावा राज्यों के शिक्षा मंत्रियों और शिक्षा मंत्रालय से जुड़े अन्य अधिकारियों ने भाग लिया था. बैठक के बाद रमेश पोखरियाल ने अपने वीडियो संदेश में कहा था कि 12वीं की परीक्षा को लेकर एक जून को फैसला लिया जाएगा.

राज्यों ने 12वीं की परीक्षा को लेकर केंद्र को भेज दिए हैं सुझाव

राज्यों ने भी 12वीं की परीक्षा को लेकर अपने सुझाव केंद्र को भेज दिया है. कई राज्य सीबीएसई द्वारा दिए गए ऑप्शन मल्टीपल प्रश्नों वाली परीक्षा के पक्ष में है. वहीं कुछ राज्यों ने परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स और शिक्षकों के वैक्सीनेशन कराए जाने पर जोर दिया है.

सीबीएसई ने 12वीं की परीक्षा के लिए दिए थे दो विकल्प

  • पहला ऑप्शन केवल प्रमुख विषयों के लिए कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित करना है, जबकि छोटे विषयों का मूल्यांकन प्रमुख पेपर में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1 से 20 अगस्त तक होने वाली परीक्षा का परिणाम 20 सितंबर को घोषित किया जाएगा.
  • वहीं दूसरा ऑप्शन ह है कि कक्षा 12 की परीक्षा 90 मिनट के लिए केवल प्रमुख प्रश्नपत्रों के लिए आयोजित की जाए, जिसके दौरान छात्र अपने स्वयं के स्कूलों में उपस्थित होंगे. छात्रों के पास एक लैंग्वेज और तीन इलेक्टिव पेपर लिखने का विकल्प होगा. पेपर 5 और 6 का मूल्यांकन प्रमुख पेपरों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.  परीक्षा दो बार यानी 15 जुलाई से 1 अगस्त और 5 से 26 अगस्त तक आयोजित की जाएगी. यदि कोई छात्र कोविड -19 की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं उन्हें और मौका मिलेगा.

SC में परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सोमवार को हुई सुनवाई

वहीं बता दें कि  CBSE और ICSE की 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग पर 31 मई 2021, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. कोर्ट ने मामले की सुनवाई 3 जून तक के लिए टाल दी है. केंद्र की ओर से एटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा है कि सरकार 2 दिन में अंतिम फैसला ले लेगी. इसलिए सुनवाई गुरुवार के लिए टाल दी जाए. केंद्र ने कोर्ट को दो दिन के भीतर अपना आखिरी फैसला अवगत कराए जाने की बात कही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: