CBSE Board 12th Results 2019: CBSE बोर्ड के कक्षा 12वीं के नतीजे आज घोषित कर दिए हैं…

CBSE class 12 Results 2019: सीबीएसई बोर्ड में पढ़ने वाले कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हुआ. परिणाम जारी कर दिए गए हैं. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in. पर देख सकते हैं.  आपको बता दें, परिणाम की संभावित तारीख 13 से 17 मई बताई जा रही थी, लेकिन अब परिणाम तय समय से पहले जारी किए जा रहे हैं.

आपको बता दें, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट के साथ- साथ कई प्लेटफॉर्म पर देखे जा सकते हैं, जिसमें गूगल, कई रिजल्ट वेबसाइट, सरकारी मोबाइल ऐप आदि शामिल हैं.  सीबीएसई के कक्षा 12वीं के परिणाम सीधे देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

वहीं बताया जा रहा है आज कक्षा 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद 5 मई को कक्षा 10वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे. बता दें, परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 3 अप्रैल के बीच हुआ था. बोर्ड ने सभी जोन के नतीजे जारी कर दिए हैं.

CBSE Board 12th Result 2019: ऐसे देखें कक्षा 12वीं के नतीजे

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  कक्षा 12वीं के  result link पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  मांगी गई सभी जरूरी जानकारियां भरें

स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर  दिखने लगेगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

इस साल परीक्षा में कुल 3114831 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें 1827472 छात्र कक्षा 10 और 1287359  छात्र कक्षा 12 के हैं. इसमें सबसे ज्यादा छात्र उत्तर प्रदेश और सबसे ज्यादा छात्राएं दिल्ली की हैं.

CBSE 12th Result: हंसिका शुक्ला, करिश्मा अरोरा को पहला स्थान

कैसा था पिछले साल का कक्षा 12वीं का रिजल्ट

पिछले साल कक्षा 12वीं के परिणाम 26 मई को जारी किए गए थे. जिसमें मेघना श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया था. उन्होंने 499 अंक हासिल किए थे. वहीं कक्षा 10वीं के परिणाम 29 मई को घोषित किए गए थे. जिसमें गुरुग्राम के प्रखर मित्तल ने 499 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: