मोतिहारी में घूस लेते सीबीआई के हत्थे चढ़ा पोस्टमास्टर
बिहार के मोतिहारी में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. मोतिहारी के हेड पोस्टऑफिस के पोस्टमास्टर को सीबीआई ने घूस लेते ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सीबीआई की टीम ने प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर सुनील कुमार श्रीवास्तव को चार हजार रुपये घूस लेते दबोच लिया। ड्यूटी नहीं करने के एवज में अपने कर्मी सुनील कुमार से रिश्वत लेते वक्त उसे ट्रैप किया गया। छापेमारी प्रधान डाकघर में दिन के 11 बजे की गई। छतौनी थाने के छोटा बरियारपुर स्थित पोस्टमास्टर के आवास पर भी छापेमारी जारी थी। बता दें कि पटना से सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम मोतिहारी पहुंची थी। सीबीआई के एसपी एन. प्रसाद के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था।
बताया जाता है कि कार्यालय अवधि के आधे घंटे बाद आधार अपडेट केंद्र में पोस्टेड सुनील कुमार कार्यालय के पीछे उसे घूस दे रहा कि सीबीआई की टीम ने दबोच लिया। टीम के सदस्यों ने पोस्टमास्टर को जब पकड़ा तो डाककर्मियों को लगा कि बदमाशों ने उन्हें घेरा है। टीम के सदस्यों के साथ झड़प भी हुई। एक अधिकारी की शर्ट भी फट गई। जब सदस्यों ने अपना परिचय दिया तो सभी पीछे हट गए। इसके बाद पोस्टमास्टर के चैम्बर में एक घंटे तक पूछताछ की गई। लैपटॉप, पेन ड्राइव, प्रिंटर आदि जब्त किया गया है। फिर पोस्टमास्टर को एक अवासीय होटल में ले गए, जहां देर शाम तक पूछताछ जारी थी।
इसी बीच एक दूसरी टीम उनके आवास पर भी गई। वहां महिला इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम सर्च अभियान चला रही थी। बैंक एकाउंट, जमीन के कागजात, आभूषण आदि की पड़ताल की जा रही थी। आवास के सामने खड़ी सीबीआई की स्कॉर्पियो का नेमप्लेट पेपर से ढंक दिया गया। आवास पर बाहर से ताला लगा था। बताते हैं कि आवास पर पोस्टमास्टर की पत्नी, मां व पिता रहतें हैं। पत्नी पूनम वर्मा बंजरिया प्रखंड में महिला प्रसार पदाधिकारी के पद पर हैं।