देवबन्द में सीबीआई की रेड, सीबीआई में DSP के पद पर रहे पंजाबी कॉलोनी निवासी राजीव के घर पड़ी रेड
#सहारनपुर : देवबन्द में सीबीआई की रेड, सीबीआई में DSP के पद पर रहे पंजाबी कॉलोनी निवासी राजीव के घर पड़ी रेड।
कुछ दिन पहले किया था राजीव को सस्पेंड। दिल्ली नम्बर की गाड़ियों से पहुँची सीबीआई की टीम, पूरे घर को खंगाल रही है।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !