शमशान में दलाली’ की हाई कोर्ट की निगरानी में कराई जाए सीबीआई जांच

आम आदमी पार्टी की ओर से राजधानी सहित विभिन्न जिलों में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन दिया गया*

लखनऊ 08 जनवरी 2021 मुरादनगर में श्मशान का लेंटर गिरने से हुई 25 लोगों की मौत के मामले मैं गुरुवार को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में ज्ञापन देकर राज्यपाल से हाई कोर्ट की निगरानी में प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की। लखनऊ कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे जिलाध्यक्ष वैभव माहेश्वरी ने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला। कहा, घटना से प्रदेश में जनाक्रोश पैदा हुआ है। लेंटर लगवाने वाले ठेकेदार ने कैमरे पर कबूल किया कि उसने इस निर्माण के लिए 30% तक रिश्वत खिलाई है । घटिया निर्माण में तमाम रिश्वतखोर सरकारी अधिकारी शामिल हैं, और सभी का कहना है कि हिस्सा शीर्ष स्तर तक जाता है । बोले, भ्रष्टाचार प्रदेश में कोई नई बात नहीं है। वैश्विक महामारी कोरोना को भी नहीं छोड़ा। ऑक्सीमीटर की खरीद में भारी घोटाला करने वाली सरकार के भ्रष्टाचार ने इस बार किसी अपने की अंत्येष्टि में गए 25 लोगों को लील लिया। शायद विश्व मे पहली बार ऐसा हुआ होगा कि श्मशान में जीवित गए शोकसंतप्त लोगों की अर्थियां उनके घर गईं । इस प्रदेश में कभी कमीशन के चक्कर में तमाम नवजात ऑक्सीजन के बिना मर जाते हैं तो कभी पुल गिर जाने से। कोई सड़कों के गड्ढों में जिंदगी खो देता है तो कहीं लोग श्मशान तक के नीचे जिंदा दफन हो जाते हैं। आम आदमी पार्टी इस घटना से बेहद आहत और आक्रोशित है। इस प्रकरण की हाई कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की जाए । इस प्रकरण में ऊपर से नीचे तक जो भी लोग दोषी मिलें, उन पर तत्काल हत्या का मुकदमा कायम करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए और हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के परिवार को एक-एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। घायलों को मुफ्त इलाज के साथ 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी हमारी मांग है। वैभव माहेश्वरी ने घटना की लीपापोती करने की कोई भी कोशिश सामने आने पर पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में आंदोलन की बात कही। लखनऊ ज़िले की महिला विंग अध्यक्ष सुभाषिनी मिश्रा, इरम तबरेज सहित विभिन्न जिलों में सभी प्रकोष्ठ के जिला इकाई के पदाधिकारी मौजूद रहे। बलरामपुर, संतकबीरनगर, अमेठी, फिरोजबाद, मथुरा, गाज़ियाबाद, अयोध्या, आज़मगढ़, हापुड़, कानपुर, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर सहित सभी जिलों में ज्ञापन दे मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की गई।

 

लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: