उत्तर प्रदेश में स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रहे घोटाले की हो CBI जांच: वैभव महेश्वरी

स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से लुटे गए ३०% की राशि को ब्याज समेत वापस करे योगी सरकार: वैभव माहेश्वरी राज्य सरकार का बड़ा तंत्र इस घोटाले में शामिल : वैभव महेश्वरी पार्टी द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर शिकायतों की बाढ़, इनको लेकर पार्टी छेड़ेगी बड़ा आंदोलन वैभव महेश्वरी

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के तेज़ चलने वाले बेईमान बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने गुरुवार को पार्टी के लखनऊ स्थित कार्यालय में प्रेस कांफ्रेस की| इस दौरान उन्होंने बतया की पार्टी इस लूट के खिलाफ एक प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी और साथ ही सरकार की मिलीभगत वाली इस संस्थागत लूट के मामले में सीबीआई जांच की मांग करी| उन्होंने कहा की बिजली आम जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका बिल किसी भी आम उपभोक्ता के खर्चों का एक बड़ा हिस्सा है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार के ऊपर बिजली को लेकर एक बड़ा आंदोलन चलाया, दिल्ली की जनता ने बिजली से संबधित पीड़ा को हमारे समक्ष रखा। हमारी बातों की समझा कि बिजली में भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसलिए बिजली की कीमत ज्यादा है। और आज इसी का नतीजा है की दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली की जनता को देश में सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध करा रही है इसे और भी सस्ता करने का प्रयास के प्रयास जारी है| उन्होंने कहा की ऐसे में सवाल ये उठता है किन कारणों की वजह से दिल्ली के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में देश की सबसे महंगी बिजली योगी आदित्यनाथ की सरकार दे रही है? उपभोक्ताओं को ना सिर्फ महंगी बिजली दी जा रही है बल्कि स्मार्ट मीटर के नाम पर 30 प्रतिशत ज्यादा बिल उपभोक्ताओं से वसूला जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और फिर लॉकडाउन की वजह से उत्तर प्रदेश के अंदर व्यापारी संगठन पर बहुत गहरा असर पड़ा है। उपर से 30 प्रतिशत अधिक बिल लेना उनके साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि स्मार्ट मीटर घोटाले में कुछ संविदा कर्मचारियों के मिलीभगत का शक है। यह बात झूठी है, राज्य सरकार का बड़ा तंत्र इस घोटाले में संलिप्त है, बिना सरकार की जानकारी के इतना बड़ा घोटाला होना संभव नहीं है। आम आदमी पार्टी इस बात को खारिज करती है कि प्रदेश में इतना बड़ा घोटाला हो रहा है और सरकार को इसकी खबर ही नहीं है। आम आदमी पार्टी का योगी सरकार से सवाल है उत्तर प्रदेश में आखिर इतनी ज्यादा बिजली के दाम क्यों है? दिल्ली के अंदर आथी अधूरी सरकार आधे दाम में बिजली दे सकती है, बिजली कंपनियों को घाटे पर कंट्रोल कर सकती है तो यूपी के अंदर सरकार में क्या कमी है कि वो सरकार नहीं कर पा रही है? उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि उत्तर प्रदेश के अंदर स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रहे घोटाले की CBI जांच कराई जाए और जांच का हर दिन का ब्यौरा जनता के सामने रखा जाए ताकि इस घोटाले का सच प्रदेश की जनता के सामने आ सके। दूसरा इन मीटर की वजह से जितना बिल बढ़कर आया है उन उपभोक्ताओं से माफी मांगते हुए उस पैसे को ब्याज समेत वापस करना चाहिए। अगर वापस नहीं कर सकते तो आने वाले दिनों उस बढ़े हुए बिल का समायोजन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस घटना में शामिल अपराधियों को ऐसे छोड़ने वाली नहीं है। कल हमने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया 9956998866 किया है कल से इस नंबर पर 250 से ज्यादा कॉल आ चुकी है। 24 घंटे के भीतर हमारे पास शिकायतों का अंबार लग गया है। हम पूरे राज्य से शिकायतें इकट्ठा करके इसके खिलाफ जल्दी ही बड़ा जन-आंदोलन शुरू करेंगे।

 

लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह- (राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: