CBI : आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए मांगी थी बड़ी रकम समीर वानखेड़े के घर CBI ने मारा छापा,
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को दो साल पहले यानी 2021 में ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. सीबीआई के टीम ने वानखेड़े के घर पर शुक्रवार को छापा मारा था.जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने आर्यन खान को ना फंसाने के लिए उनके पिता शाहरुख खान से मोटी रकम मांगी थी.
समीर वानखेड़े के घर छापेमारी
सीबीआई ने समीर वानखेड़े सहित 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. एजेंसी ने मुंबई, दिल्ली, रांची और कानपुर में कुल 29 ठिकानों पर छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक तलाशी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज, वस्तुएं और नकदी बरामद की गई है. सीबीआई जांच जारी है.
वानखेड़े ने मांगी थी रिश्वत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े और अन्य लोगों ने आर्यन खान को ड्रग्स केस में फंसाने के लिए उनके पिता शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी.
वहीं ये भी जानकारी सामने आई है कि समीर वानखेड़े के एक साथी ने 50 लाख रुपये एडवांस में भी लिए थे.
आर्यन खान को भेजा गया था जेल
याद हो तो साल 2021 में एक रेव पार्टी की सूचना मिलने पर एनसीबी ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और उनके दोस्त सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया था. इसके बाद आर्यन खान की गिरफ्तारी हुई थी और उन्हें कई दिनों तक जेल में रहना पड़ा था. जमानत के बाद में ड्रग्स केस में आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी गई थी.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन