CBI ने इस बड़ी कंपनी के GGM को किया गिरफ्तार
सीबीआई ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लिमिटेड के ग्रुप जनरल मैनेजर को भुवनेश्वर से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सीबीआई ने एक निजी कंपनी के निदेशक को भी गिरफ्तार किया, जो आरोपी को रिश्वत दे रहा था.
सीबीआई ने ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लिमिटेड के ग्रुप जनरल मैनेजर को भुवनेश्वर से 10 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सीबीआई ने एक निजी कंपनी के निदेशक को भी गिरफ्तार किया, जो आरोपी को रिश्वत दे रहा था. आरोपी ने मैनेजर वर्क ऑर्डर लेने और बिल क्लियर कराने के लिए ये रिश्वत ली थी. इस मामले में अभी जांच चल रही है.
सीबीआई ने कहा कि 6 दिसंबर को एक बैठक के दौरान निजी कंपनी के निदेशक से 10 लाख रुपए की मांग की गई थी. इस मामले में शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने शनिवार को जाल बिछाया और आरोपी जीजीएम को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया. उसे भुवनेश्वर में उक्त कंपनी के आरोपी निदेशक ने पैसे दिए थे. सीबीआई ने रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली है.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपने बयान में कहा है, “छापेमारी के दौरान एक अन्य निजी व्यक्ति को भी अनुचित लाभ के आदान-प्रदान में सह- साजिशकर्ता के रूप में उसकी भूमिका के लिए पकड़ा गया है.” सीबीआई ने गिरफ्तार किए गए लोगों सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज किया. भुवनेश्वर और कोलकाता में आठ स्थानों पर तलाशी के दौरान कई दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए हैं.
बताते चलें कि सितंबर महीने में भी सीबीआई ने रिश्वत के एक मामले में एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया था. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के सीनियर इंजीनियर और एक निजी व्यक्ति मध्यस्थ का बेटा को 91 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया था. छापेमारी के दौरान उक्त आरोपी इंजीनियर के घर से 2.39 करोड़ रुपए नकद भी बरामद किए गए थे.
सीबीआई ने 8 सितंबर को एक मामला दर्ज किया था, जिसमें दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता और चार निजी व्यक्तियों एक मध्यस्थ, उसका बेटा, एक दिल्ली स्थित निजी फर्म का मालिक और दूसरी दिल्ली स्थित फर्म का एक अन्य व्यक्ति और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आरोप लगाया गया था.
इस काम में आरोपी एक निजी व्यक्ति (मध्यस्थ) के साथ मिलीभगत करता था, जो डीपीसीसी से संबंधित मामलों में फर्मों के लिए सलाहकार का काम करता था. आरोप है कि यह मध्यस्थ, वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता के निर्देश पर फर्मों से रिश्वत इकट्ठा कर उसे नियमित अंतराल पर अभियंता को सौंपता था. सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन