जूतों पर जाति का रंग, बिक रहे ‘ठाकुर’ ब्रांड के Shoes, विक्रेता पर केस दर्ज
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में वाहनों पर जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल को लेकर योगी सरकार ने आदेश दिया था कि गाड़ियों पर राजपूत, ब्राह्मण, यादव, जाट, क्षत्रिय जैसे जाति सूचक शब्द लिखवाने पर गाड़ी के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
शासन के आदेश के बाद से गाड़ियों से तो जातियां हटने लगीं, लेकिन अब जूतों की ब्रांड के रूप में फिर से सामने आई हैं. दरअसल, राज्य के बुलंदशहर में वाहनों के बाद अब जूतों पर जातियों का रंग देखने को मिल रहा है. यहां पर एक दुकानदार के पास ‘ठाकुर’ ब्रांड के जूते मिले हैं. फिलहाल जूते के विक्रेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !