Bareilly-निवेश मित्र से संबंधित प्रकरणों का शीघ्रनिस्तारण किया जाए : ज़िलाधिकारी
बरेली, 30 नवम्बर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निवेश मित्र से सम्बन्धित लंबित प्रकरणों का शीघ्र ही निस्तारण किया जाए।
कोई भी प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग श्री ऋषि रंजन गोयल को निर्देश दिए कि निवेश मित्र के लंबित प्रकरण के सम्बन्ध में एक बैठक कर सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराये। जिलाधिकारी आज जिला उद्योग बन्धु समिति एवं यूजर्स कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष श्री रोहित सिंह सजवाण, मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग, बीसीबीडीए श्री जोगेन्दर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी तथा उद्यमी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्यमियों की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण करें। उद्यमियों ने बताया कि परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण तथा औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा में जल भराव एवं रोड की समस्या में तीन सड़क ठीक हो गई है। चार सड़के अभी बाकी बची हैं, जिस पर नगर निगम ने बताया कि रोड नम्बर 26 तथा 7 इस माह में कार्य पूर्ण हो जायेगा। जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि डेढ़ माह में बची सड़कों का कार्य पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने रिछा जहानाबाद रोड के दोनों साइडों पर इण्डरलाकिग एवं प्रकाश के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी रिछा को निर्देश दिए कि शीघ्र स्ट्रीट लाईट लगवाई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बजट के अनुसार पांच पांच लाख रुपये से रोड का कार्य कराना सुनिश्चित करें तथा प्रकरण को बोर्ड की बैठक में रखे। जिलाधिकारी ने मिनी बाईपास रामपुर रोड में ड्रेनेज संबंधी समस्या के समाधान हेतु अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पुलिया धस गई है उसको देखकर अगली बैठक में अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को निर्देश दिए कि अप्रेन्टिस मेला लगवाना सुनिश्चित करें।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल(राजू शर्मा) की रिपोर्ट