रंगकर्मियों की बैठक में कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल संरक्षक बने
बरेली (अशोक गुप्ता )- ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन की आम सभा संस्था कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कबीर पुरस्कार प्राप्त जे. सी. पालीवाल की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल को संरक्षक चुना गया।राजीव शर्मा टीटू और सुनील धवन को कार्यकारी अध्यक्ष, मोहम्मद नवी, आरिफ हुसैन, प्रदीप मिश्रा सामाजिक कार्य निदेशक, रोहित राकेश कवि और मुशायरा प्रमुख, हरजीत कौर और ज्योति शर्मा नृत्य निदेशक, सैय्यद सिराज अली नाटक निदेशक, खुर्शीद अली खान संगीत निदेशक, अमित कक्कड़ और दिलशाद को
मंच निदेशक देवेन्द्र रावत और पवन कालरा को मीडिया प्रभारी, राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल को वित्त समिति के निदेशक चुने गए।
इस अवसर पर बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. सी. पालीवाल ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस में अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।इस वर्ष गाँधी जयंती पर अखिल भारतीय नाटक एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि बरेली रंगकर्म की धरती है।मैं हमेशा बरेली रंगकर्म के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहूँगा।इस अवसर पर रवि सक्सेना, प्रशांत, आकाश, शीतल, रिया, आशा आदि उपस्थित रहे।