कैंट और शहर विधायक ने किया श्री राम बारात का भव्य स्वागत।
बरेली (अशोक गुप्ता )- होली के पावन अवसर पर प्राचीन समय से श्री राम बारात वमन पुरी से पूरी बरेली शहर में घूम कर वमन पुरी में विश्राम करती है यह परंपरा प्राचीन समय से ही चली आ रही है
आज अलमगीरी गंज में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल और शहर विधायक अरुण कुमार सक्सेना के द्वारा भगवान श्री राम बारात का भव्य स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया तथा भगवान की आरती कर उनका आशीर्वाद भी लिया
इस अवसर पर महानगर महामंत्री प्रभु दयाल लोधी पूर्व महामंत्री महानगर राज बहादुर सक्सेना महानगर मंत्री सोनू कालरा अमरीश कठेरिया एडवोकेट रितेश पाठक कन्हैया राजपूत शिशुपाल कठेरिया विनीत अरोरा मोहित तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।