कैनन ने अपने फ्लैगषिप पिक्स्मा जी-सीरीज श्रृंखला को मजबूत किया
अपना प्रथम मोनोक्रोम इंक टैंक प्रिंटर पेष किया
-इस लाॅन्च के साथ कैनन इंडिया का उद्देष्य इंक टैंक श्रेणी में 25 प्रतिषत मार्किट शेयर हासिल
करना है
– इन प्रिंटर्स में स्मार्ट स्पीकर्स के साथ काॅम्पैटिबिलिटी के लिए एआई सपोर्ट है और डुप्लेक्स प्रिंटिंग का विकल्प है
-नई पिक्स्मा जी 6070, पिक्स्मा जी5070 और पिक्स्मा जीएम 2070 का मूल्य क्रमषः 21,499 रु., 17,399 रु. और 14,299 रु. है
भारत, 12 जून, 2019: इंक टैंक श्रेणी में अपनी जगह और मजबूत करते हुए, देष की अग्रणी इमेजिंग कंपनी, कैनन इंडिया ने आज अपनी आईकोनिक पिक्स्मा जी सीरीज़ श्रृंखला का विस्तार करते हुए मोनोक्रोम इंक टैंक प्रिंटर पिक्स्मा जीएम2070 की नई श्रेणी एवं कलर इंक टैंक प्रिंटर्स, पिक्स्मा जी 6070 और पिक्स्मा जी 5070 में दो वैरिएंट लाॅन्च किए। पिक्स्मा जी 6070 एक मल्टी-फंक्षन प्रिंटर है, जिसे काॅपियर और स्कैनर की भांति उपयोग में लाया जा सकता है, जबकि पिक्स्मा जी 5070 और पिक्स्मा जी 2070 सिंगल फंक्षन प्रिंटर हैं। नई श्रृंखला में लोकप्रिय इंटीग्रेटेड इंक टैंक डिज़ाईन, आॅटोमैटिक टू-साईड प्रिंटिंग, विषाल पेपर फीडिंग क्षमता एवं पूर्ण नेटवर्क काॅम्पैटिबिलिटी है, जिसके कारण यह हाई प्रिंट वाॅल्यूम की मांग करने वाले ग्राहकों के लिए सर्वश्रेश्ठ हैं।
ग्राहकों व बिज़नेसों की किफायती एवं भरोसेमंद इंक टैंक टेक्नाॅलाॅजी की बढ़ती मांग को समझते हुए, नए माॅडल मोनो, लेज़र प्रिंटर्स के मुकाबले, बिज़नेस प्रिंटिंग के खर्च को कम करने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं। लगभग 8 पैसे प्रति प्रिंट के खर्च के साथ लेटेस्ट जी-सीरीज़ प्रिंटरों में मोनो लेज़र प्रिंटर्स के मुकाबले, प्रिंटिंग का खर्च लगभग 90 प्रतिषत कम हो जाता है, क्योंकि मोनो लेज़र पिं्रटर में ओरिज़नल टोनर के साथ प्रिंटिंग का खर्च लगभग 2 रु. प्रति प्रिंट आता है।
इसके अलावा कैनन ने पिक्स्मा जी सीरीज़ की श्रृंखला में ‘इकाॅनाॅमी’ मोड दिया है, जिसके द्वारा ग्राहक सिंगल ब्लैक रिफिल में 8300 पेज प्रिंट कर सकते हैं, जबकि प्रतिस्पर्धी प्रिंटर 6000 पेज का ब्लैक आउटपुट ही दे पाते हैं। इसके अलावा इनमें ग्राहकों को टोनर जल्दी बदलने की जरूरत नहीं होगी,
जिससे उन्हें काफी मात्रा में कार्बन फुटप्रिंट कम करने में मदद मिलेगी और संगठन के लिए काफी बचत भी हो सकेगी।
इस अवसर पर श्री तमाकी होषिमोतो, ग्रुप एक्ज़िक्यूटिव, कंज़्यूमर इंकजेट ग्रुप एवं एक्ज़िक्यूटिव आॅफिसर, कैनन इंक. ने कहा, ‘‘भारत में कैनन के लिए इंकजेट बिज़नेस में तीव्र वृद्धि हुई है और विस्तार के लिए यह हमारे सबसे प्रमुख बाजारों में से एक है। भारत में बिज़नेस से हमें जो सीख मिली है, उससे हमें अपने नए उत्पादों के विकास के अपार अवसर मिल रहे हैं। भारत की सांस्कृतिक विविधता के अनुरूप प्रिंट की एप्लीकेषंस भी अनेक हैं। भारत में हमारे इंक टैंक बिज़नेस में होम और आॅफिस ग्राहकों का बेहतरीन मिश्रण है, जिससे हमें बिज़नेस टू ग्राहक एवं बिज़नेस टू बिज़नेस सेगमेंट्स के बीच संतुलित फोकस का अवसर मिलता है।’’
लाॅन्च के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया में अपने जी-सीरीज़ प्रिंटर्स को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद हमें नए मोनोक्रोम इंक टैंक प्रिंटर्स के लाॅन्च के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की खुषी है। मुझे भारत में लाॅन्च का हिस्सा बनने की खुषी है, जिससे विविध बाजारों में हमारी वृद्धि में नया अध्याय जुड़ेगा।’’
इस उपलब्धि के बारे, श्री काज़ुतदा कोबायाषी, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘कैनन इंडिया पर हमारा प्रयास सदैव सर्विस के साथ इनोवेषन को जोड़कर ग्राहकों को खुषी प्रदान करना है। इंक टैंक श्रेणी में हमारा प्रवेष हमारे प्रिंटर बिज़नेस में एक महत्वपूर्ण षुरुआत थी, जिससे इंकजेट श्रेणी में हमारा बाजार अंष स्थिर रूप से बढ़ा। इससे कंज़्यूमर सिस्टम प्रोडक्ट्स डिवीज़न भारत में हमारे लिए सबसे ज्यादा योगदान देने वले बिज़नेसों में से एक बन गया। हमारी मजबूत होती स्थिति और सफलता के साथ हमें पिक्स्मा जी सीरीज़ में लेटेस्ट एडिषन लाॅन्च करने पर गर्व है।’’
भविश्य के बारे में श्री कोबायाषी ने कहा, ‘‘मुझे विष्वास है कि इस लाॅन्च से भारत में हमारी पहुंच बढ़ेगी और इंक टैंक श्रेणी में हमारे मार्किट शेयर में 25 प्रतिषत की वृद्धि हो जाएगी। इस प्रयास के साथ हमारा मानना है कि हमारी नई उत्पाद श्रृंखला ग्राहकों का अनुभव बेहतर बनाएगी और हम अपने बिज़नेस में दो अंकों की वृद्धि के साथ आगे बढ़ेंगे।’’
इस लाॅन्च के बारे में श्री एडी उगाडवा, वाईस प्रेसिडेंट, कंज़्यूमर इमेजिंग एवं इन्फाॅर्मेषन सेंटर, कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘टेक्नाॅलाॅजी के बढ़ते उपयोग एवं इंटरनेट के प्रसार के साथ होम एवं बिज़नेस सेगमेंट में ग्राहकों की प्रिंटर की जरूरतों में भी वृद्धि हुई है। इमेजिंग उद्योग में अग्रणी रहते हुए हम अपनी जिम्मेदारी मानते हैं कि हम ऐसे उत्पाद प्रस्तुत करें, जो हमारे ग्राहकों की विकसित होती जरूरतों को पूरा करें और उन्हें आज की कनेक्टेड दुनिया में समर्थ बनाएं। इस प्रगति को आगे ले जाते हुए हमें अपनी फ्लैगषिप पिक्स्मा जी सीरीज़ में नई प्रस्तुति की घोशणा करने की खुषी है, जिसमें लेटेस्ट टेक्नाॅलाॅजी एवं यूज़र-फ्रेंडली विषेशताएं हैं। इस नई प्रस्तुति के साथ कैनन इंक टैंक श्रेणी में वृद्धि की अगली लहर लेकर आएगा और इस श्रेणी में प्रभावषाली उत्पादों का विस्तृत पोर्टफोलियो पेष करेगा।’’
इस अवसर पर श्री सी सुकुमारन, डायरेक्टर, कंज़्यूमर सिस्टम्स प्रोडक्ट्स (सीएसपी), कैनन इंडिया ने कहा, ‘‘कैनन में हम देष में प्रिंटिंग की संस्कृति के विकास के लिए समर्पित हैं और ग्राहकों को प्रिंटिंग की खुषी प्रदान करते हैं। टेक्नाॅलाॅजी के विकसित होते परिदृष्य में हम सुनिष्चित करते हैं कि उन्हें अपने पैसे की पूरी कदर के साथ सर्वश्रेश्ठ प्रिंटिंग समाधान मिले। पिक्स्मा जी सीरीज़ पोर्टफोलियो में हमारा विस्तार ग्राहकों को सबसे इनोवेटिव, किफायती और प्रोडक्टिव समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अतिरिक्त यूज़र-फ्रेंडली फीचर्स और उन्नत डिज़ाईन के साथ नए प्रिंटर में आधुनिक टेक्नाॅलाॅजी और किफायत का बेहतरीन संगम है, जिससे ग्राहक की सभी जरूरतें पूरी होती हैं।
नई पिक्समा जी सीरीज़ श्रृंखला के नए फीचर्स
इंक एफिशिएन्ट पिक्समा जी 6070 आॅल-इन-वन
1. यह मल्टीफंक्शन प्रिंटर बड़ी आसानी से प्रिंटिंग, स्कैनिंग और काॅपिंग के सभी काम कर देता है। ईथरनेट पोर्ट और वायरलैस कनेक्टिविटी, फ्लेक्सिबिलिटी को सुनिश्चित करती है, वहीं 2-लाईन एलसीडी पैनल प्रिंटर सेटिंग को आसान बनाता है।
इंक एफिशिएन्ट पिक्समा जी 5070
1. जी 5070 एक समर्पित प्रिंट वर्कहोर्स है जो स्कैन और काॅपी फीचर्स से रहित है। जी 6070 की तरह सिंगल फंक्शान प्रिंटर के फ्रंट पैनल पर 2 लाईन एलसीडी पैनल मौजूद है, जो सेटअप को आसान बनाता है और डिवाइस के स्टेटस जैसे बची हुई इंक के स्तर के बारे में जानकारी देता है।
इंक एफिशिएन्ट पिक्समा मोनोक्रोम जीएम 2070
1. भारत में, जीएम 2070 कैनन की ओर से इंक-टैंक कैटेगरी में पेश किया गया पहला ब्लैक एण्ड व्हाईट प्रिंटर है। यह अनूठा प्रिंटर उन कारोबारों के लिए अनुकूल है जिन्हें अक्सर ब्लैक एण्ड व्हाईट पिं्रटिंग की ज़रूरत होती है और कभी कभी कलर प्रिंट की आवश्यकता होती है।
2. ब्लैक इंक से रिफिल किए जा सकने वाले इंक टैंक के साथ इस प्रिंटर का अनूठा डिज़ाइन कभी कभी या छोटे जाॅब प्रिंट के लिए कन्वेंशन कलर इंक कार्टिज को भी स्वीकार कर सकता है। जब कार्टिज को हटा लिया जाता है, यह पावरफुल सिंगल फंक्शन मोनोक्रोम प्रिंटर की तरह एक इंक बोतल रीफिल में 8300 तक दस्तावेज प्रिंट कर सकता है।
तेज़ इंक फिलिंग के लिए इंक बोतल का नया डिज़ाइन
1. कैनन ने इंक बोतल का नया डिज़ाइन पेश किया है जो बड़ी आसानी से खाली इंक टैंक में ड्रेन हो जाता है, रीफिल प्रक्रिया के दौरान स्क्विजिं़ग की ज़रूरत नहीं होती। इंक बोतल फनल का
2. दो-तरफा चैनल पूरी होशियारी से एयर प्रेशर को बनाए रखता है ताकि इंक का अधिकतम स्तर पहुंचने पर इंक फिलिंग अपने आप बंद हो जाए।
3. पिगमेन्ट ब्लैक इंक फाॅर्मूलेशन में भी सुधार किया गया है, जो प्लेन पेपर पर प्रिंटिंग के दौरान उच्च आॅप्टिकल डेंसिटी देता है, ताकि टेक्स्ट और फाईन प्रिंटेड लाईनें स्पष्ट रूप से दिखाई दें।
इंटीग्रेटेड इंक टैंक सिस्टम
1. इंक एफिशिएन्ट पिक्समा जी प्रिंटर, इंटेग्रेटेड रीफिलेबल इंक टैंक के साथ आता है। पारदर्शी विंडो से युक्त इसका फ्रंट फेसिंग इंक टैंक इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि उपयेागकर्ता बची हुई इंक के स्तर को आसानी से देख सकें।
हाई वाॅल्युम प्रिंटिंग
1. कैनन इण्डिया की इंक एफिशिएन्ट जी सीरीज़ के साथ उपयोगकर्ता को गुणवत्ता और मात्रा के साथ कोई समझौता नहीं करना पड़ेगा।
2. प्रिंटर चार इंक बोतल के सेट पर 8300 ब्लैक एण्ड व्हाईट और 7700 कलर 1 दस्तावेज प्रिंट करता है, इस तरह उन कारोबारों के लिए लागत की बचत करता है, जिन्हें बड़ी मात्रा में प्रिंट की ज़रूरत होती है। 4 आर साईज़ का फोटो1 मात्र 37 सैकण्ड में प्रिंट कर देता है और प्रिंटर ए4 साईज़ तक के ग्लाॅसी पेपर पर बाॅर्डरलैस इमेज की प्रिंटिंग को भी सपोर्ट करता है।
दो तरफा पेपर फीड डिज़ाइन
1. फ्रन्ट कसेट या रियर ट्रे फीडिंग विकल्पों के साथ किसी भी समय दो तरह के मीडिया लोड किए जा सकते हैं। उपयोगकर्ता आईडी कार्ड साईज़ के पेपर, एनवलप या ग्लाॅसी पेपर को रियर ट्रे में लोड कर सकता है तथा दस्तावेज पिं्रटिंग के लिए ए4 प्लेन आॅफिस पेपर के साथ 250 शीट की फ्रंट कसेट को पैक कर सकता है।
सम्पूर्ण नेटवर्क कम्पेटिबिलिटी
1. बहुमुखी इंक एफिशिएन्ट पिक्समा प्रिंटर वायर्ड लैन और वायरलैस लैन 2 को सपोर्ट करता है, इस तरह इसे आॅफिस में किसी भी स्थान पर आसानी से लगाया जा सकता है।
2. प्रिंटर वायरलैस डायरेक्ट को भी सपोर्ट करता है, इस तरह स्मार्टफोन से प्रत्यक्ष कम्युनिकेशन या प्रिंटिंग के लिए वायरलैस राउटर की ज़रूरत नहीं होती।
डिजिटल एज के लिए प्रिंटिंग
1. इंक एफिशिएन्ट पिक्समा जी6070 और जी 5070 के द्वारा आप कैनन प्रिंट इंकजेट/ सेल्फी ऐप के माध्यम से अपने आईओएस और एंड्रोइड मोबाइल डिवाइस (स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटाॅप) से प्रिंट या स्कैन कर सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर एंड्रोइड के उपयोगकर्ता कैनन प्रिंट सर्विस प्लग-इन का इस्तेमाल कर सकते हैं या एप्पल उपयोगकर्ता ड्राइवरलैस प्रिंटिंग फंक्शनेलिटी का फायदा उठाने के लिए एयरप्रिंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. कैनन प्रिंट इंकजैट/ सेल्फी ऐप केे ज़रिए आप फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउन्ट के साथ जुड़ सकते हैं या कैनन पिक्समा क्लाउड लिक सर्विस के ज़रिए ड्राॅपबाॅक्स और गूगल ड्राइव पर फोटो एक्सेस कर सकते हैं। आप सीधे सोशल मीडिया या क्लाउड सर्विस से दस्तावेज या फोटो प्रिंट कर सकते हैं।
3. नई जी-सीरीज़ एआई तकनीक को भी सपोर्ट करती है यानि ये एलेक्सा, गूगल स्पीकर एवं अन्य स्मार्ट डिवाइसेज़ के लिए अनुकूल हैं।
पेशेवेर पोस्टर, फ्लायर और मैन्यु डिज़ाइनर- पोस्टर आर्टिस्ट लाईट के साथ
कैनन इण्डिया के फ्री-फाॅर-डाउनलोड पोस्टर आर्टिस्ट लाईट के साथ उपयोगकर्ता 1300 से अधिक प्री-लोडेड टैम्पलेट, फोटो और क्लिपआर्ट का इस्तमेाल कर विभिन्न कारोबारों के लिए फ्लायर और पोस्टर की विस्तृत रेंज डिज़ाइन कर सकते हैं।
I.K Kapoor