दुष्कर्म पीड़िता को न्याय के लिए निकाला कैंडल मार्च
आरोपियों को मृत्युदंड की सजा की मांग*
पूरनपुर।14 सितंबर को हाथरस के थाना चंदपा क्षेत्र के ग्राम बूलबढी निवासी दलित दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुई हृदय विदारक घटना के बाद दुष्कर्म पीड़िता की दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।जिसके बाद से देश में हर जगह अलग अलग तरह का माहौल देखा जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद से राजनीति भी चरम पर है।हाथरस की बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए जगह-जगह कैंडल मार्च निकाल कर आरोपितों के लिए फांसी की सजा की मांग की जा रही है। बुधवार पूरनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम घाटमपुर में समाजवादी पार्टी के युवा नेता परमजीत सिंह के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया।पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी। साथ ही मौजूदा सरकार से मांग की है कि आरोपियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई जाए।जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृति ना हो।सभी ने दुष्कर्म पीड़िता की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख प्रार्थना की। कैंडल मार्च में समाजवादी पार्टी के युवा नेता परमजीत सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।