14 जिलों में कैंसर जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन करने जा रही है: विजेन्द्र गुप्ता
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ पूरी दिल्ली के सभी 14 जिलों में कैंसर जांच व जागरूकता शिविर का आयोजन करने जा रही है।
इसकी शुरूआत दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने आज प्रदेश कार्यालय पर खड़ी कैंसर जांच मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अभय वर्मा, डॉ. मोनिका पंत, कोषाध्यक्ष श्री विष्णु मित्तल, चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. वी के मोंगा, प्रभारी डॉ. वीरेन्द्र रूहेला, सह-प्रभारी डॉ. अनिल गोयल, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रत्यूष कंठ एवं मीडिया प्रमुख अशोक गोयल देवराहा, अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
कैंसर जांच मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाने के बाद दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में कैंसर के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। यह रोग कई बार लोगों के लिए जानलेवा हो जाता है, क्योंकि समय रहते इस रोग के बारे में पता नहीं लगता है। शुरूआती स्टेज में कैंसर के लक्षण मिलने पर ही इलाज शुरू कर दिया जाये तो मरीज की जान बच सकती है। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रयास है कि वो दिल्ली में रह रहे लाखों लोगों के बीच जाकर उन्हें मुफ्त जांच शिविर में आमंत्रण दें और यदि जांच में कोई सकारात्मकता मिलती है तो उन्हें सम्पूर्ण इलाज के लिए चिकित्सीय परामर्श दें। हमारा उद्देश्य दिल्ली की जनता के बीच जाकर कैंसर के प्रति जनजागरण अभियान चलाना है ताकि दिल्ली के नागरिकों को कैंसर जैसी जानलेवा रोग से बचाया जा सके। यह रोग कई प्रकार का होता है और समय रहते इलाज न कराने पर बढ़ाता चला जाता है। पूरी दिल्ली में कैंसर जांच मोबाईल वैन डॉक्टरों की पूरी टीम के साथ जायेगी और कैंसर की प्रारंभिक जांच के अन्तर्गत सभी टेस्ट्स बिल्कुल मुफ्त किये जायेंगे। भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के साथ करने में विश्वास रखती है। हम अंत्योदय के मूल को हर नागरिक तक पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।