लखनऊ जनपद में चलाए जा रहे हैं शातिर लुटेरों चोरों एवं नकबजनो की गिरफ्तारी हेतु अभियान
लखनऊ पुलिस आयुक्त जनपद लखनऊ के आदेश पर जनपद में चलाए जा रहे हैं शातिर लुटेरों चोरों एवं नकबजनो की गिरफ्तारी हेतु अभियान के क्रम में चिनहट पुलिस को मिली बड़ी सफलता
डकैती नकबजनी की योजना बनाते 09 शातिर बदमाश चढ़े चिनहट पुलिस टीम के हत्थे- DCP पूर्वी चारु निगम के निर्देशन में , ADCP पूर्वी अमित कुमार के निकट पर्यवेक्षण में, ACP गोमतीनगर स्वतंत्रत कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में व प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर लूट डकैती की योजना बनाते अंतर्जनपदीय गैंग के 09 शातिर सदस्य गिरफ्तार- अली ,मुख्तार ,जौहर , इफ्तिकार ,शमशाद, तालिब ,जसीम ,कमाल वा नईम नामक बदमाश गिरफ्तार- चिनहट पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से घटनाओं में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल, 250 ग्राम पीली धातु , एक किलो 250 ग्राम सफेद धातु , दो तमंचा 315 बोर , 05 अदत जिंदा कारतूस 315 बोर, एक चाकू 05 अदत नकबनजी हेतु औजार व 32 हजार 6 सौ रुपये नगद बरामद किये है । चिनहट पुलिस के इस खुलाशे से चिनहट में पंजीकृत 05 मामलों का सफल खुलाशा भी हुआ है साथ ही आरोपितों के खिलाफ इससे पूर्व लखनऊ के थाना गाजीपुर में भी अभियोग पंजीकृत है । प्रभारी निरीक्षक चिनहट धनंजय पाण्डेय के नेतृत्व में गिरफ्तार करने वाली टीम , चिनहट क्षेत्र में लगातार सराहनीय कार्य करने वाले क्राइम टीम प्रभारी लोकेश गौतम , वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव , चौकी प्रभारी कमता संदीप मिश्रा , उपनिरीक्षक मनीष वर्मा , आदि उपरोक्त अभियुक्त गणों को गिरफ्तार करने वाले टीम को श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा तीस हजार रुपये के पुरुस्कार की घोषणा भी है ।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !