18 से 25 दिसम्बर तक चलेगा जनपद में प्रतिबंधित प्लास्टिक ज़ब्ती का अभियान : ज़िलाधिकारी
बरेली, 16 दिसम्बर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने कहा कि 18 से 25 दिसम्बर तक जनपद में प्रतिबंधित प्लास्टिक प्रयोग के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर सीमा में इसका पर्यवेक्षण नगर आयुक्त करेंगे जबकि तहसील स्तर पर उप ज़िलाधिकारी इस अभियान को सम्पन्न कराएंगे। इस अभियान के अंतर्गत प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त किया जाएगा और नियमानुसार विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति व पर्यावरण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में वनाधिकारी श्री समीर कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री रोहित सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री नारायण सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम, डीसी मनरेगा सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जल निगम, जिला कृषि अधिकारी तथा एआरटीओ आदि के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।
ज़िलाधिकारी ने बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस वर्ष अब तक जो वृक्षारोपण किया गया है, उसकी स्थलवार रिपोर्ट 10 दिन के अंदर वनाधिकारी को उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि आगामी वृक्षारोपण की पहले से ही तैयारी पूर्ण कर लें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिस प्रजाति के पेड़ लगाने हैं, उनकी मांग पहले से ही कर ली जाए।
जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने नगर निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए कि जनपद में संचालित हेल्थ केयर फैसेलिटीज से जनित जैव चिकित्सा अपशिष्ट का समुचित निस्तारण करायें और इस संबंध में अस्पतालों व एजेंसियों के साथ बैठक भी करायें। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि बोर्डों में सेग्रीगेशन के लिए जागरूकता कार्यक्रम कराये जाएं। उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिए कि पर्यावरण के संबंध में अपर जिलाधिकारी (प्र.), मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, विकास प्राधिकरण अधिकारी, वन अधिकारी, जल निगम के साथ एक बैठक करायें। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगले वर्ष के लिए वृक्षारोपण की अभी से तैयारियों कर ली जाए। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिए कि बाकरगंज में कूड़े का निस्तारण शीघ्र किया जाए।
जिलाधिकारी को वनाधिकारी ने विगत हुई बैठक की कार्यवाही से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विभाग में जे.आर.एफ. के पद पर श्री ज्ञानेन्द्र कुमार की नियुक्ति की गई है यह पर्यावरण बिन्दुओं पर अनुस्मरण कर अग्रिम कार्यवाही करेंगें।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट !