Cabinet meeting chaired by Bihar Chief Minister Nitish Kumar stamps 19 agenda | ALL RIGHTS

Bihar News:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक 19 एजेंडाें पर लगी मुहर

सोनू मिश्रा, पटना (बिहार)

पटना: नीतीश सरकार ने नई बालू खनन नीति को मंजूरी दे दी है। नई नीति के प्रभावी होने पर किसी एक व्यक्ति को अधिकतम दो घाट या फिर 200 हेक्टेयर तक बालू निकासी का ठेका दिया जा सकेगा। प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने सहमति दे दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 19 एजेंडे मंजूर किए गए। बैठक में सिपाही के पदों पर बहाली के लिए पूर्व के प्रावधानों में कतिपय संशोधन को भी मंजूरी दी गई। अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार, प्रत्येक नदी होगी एक इकाई ,बैठक के बाद कैबिनेट के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नदियों में सही प्रकार से बालू खनन हो इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय, राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कुछ दिशा निर्देश दिए थे। जिन्हें प्रभावी बनाने के लिए बिहार बालू खनन नीति 2019 को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि अब तक एक व्यक्ति को कई घाट की बंदोबस्ती दे दी जाती थी। इन घाटों से संबंधित व्यक्ति कितनी बालू की निकासी करेगा इसके कोई नियम नहीं थे। नई नीति के प्रभावी होने पर एक बंदोबस्तधारी को अधिकतम दो घाट या फिर दो सौ हेक्टेयर तक बालू निकासी का ठेका दिया जा सकेगा। पूर्व में प्रावधान था कि जिला को एक इकाई मानकर नदी घाटों की बंदोबस्ती होती थी। नई नीति में प्रत्येक नदी को एक इकाई मान कर उनकी बंदोबस्ती होगी। इसका फायदा यह होगा कि पर्यावरण की रक्षा करते हुए लोगों को सहजता से बालू मुहैया कराई जा सकेगी।इससे बंदोबस्तधारियों की संख्या में बढ़ोत्तरी भी होगी और उन्हें ढ़ंग से नियोजित भी किया जा सकेगा। बताते चलें कि नया बालू बंदोबस्ती नीति जनवरी 2020 से लागू होगी। अब ऑनलाईन और ऑफलाईन होगी बालू की खरीद-बिक्री। बालू उत्खनन नीति 2019 का विस्तारीकरण किया गया है।अब बाजार मूल्य पर निर्धारित होगी बालू दर। बारकोड, क्यूआर कोड के साथ कटेगा ई चलान। रियल टाइम मैनेजमेंट सिस्टम होगा डेवलप। बन्दोबस्ती की रिपोर्ट हर माह देनी होगी। बन्दोबस्ती क्षेत्र के अंदर अवैध खनन के लिए ठेकेदार जिम्मेदार होंगे। गौरतलब कर दूं कि सूखे से निपटने को लेकर बिहार सरकार तैयार दिख रही है। पटना, रोहतास,बक्सर,भोजपुर,गया,अरवल, में पानी पहुंचाने की कवायद तेज हो गई है।इंद्रपुरी बराज पर पानी कमी को दूर करने के लिए स्वीकृत हुई राशि।बिहार सरकार मध्यप्रदेश सरकार को बाणसागर के लिए 34.22 करोड़ एडवांस राशि भुगतान करेगी।इस प्रस्ताव पर बिहार कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।

सिपाही बहाली में खिलाडिय़ों के लिए एक फीसद पर आरक्षित

कैबिनेट के प्रधान सचिव ने बताया कि मंत्रिमंडल ने प्रदेश में सिपाही नियुक्ति के पूर्व के नियम में मामूली बदलाव करते हुए सिपाही बहाली में खिलाडिय़ों के लिए एक प्रतिशत पद आरक्षित कर दिए हैं। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को उनकी खेल प्रतिभा के आधार पर सिपाही की बहाली में मौका दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में करीब दस हजार सिपाहियों की बहाली होनी है। सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में खिलाडिय़ों को सिपाही बनने का मौका प्राप्त होगा। मंत्रिमंडल ने बिहार पुलिस चालक संवर्ग नियमावली 2019 के प्रारूप को भी मंजूरी दी है।

खान व भू-तत्व विभाग के लिए कई श्रेणी के 179 पद स्वीकृत

मंत्रिमंडल ने खान एवं भू-तत्व विभाग के एक अन्य प्रस्ताव पर विभाग में अलग-अलग श्रेणी के कुल 179 पद सृजन की मंजूरी दी है। नए सृजित पदों में अपर निदेशक का एक, उपनिदेशक के तीन, सहायक निदेशक के चार, खनिज विकास पदाधिकारी के 21, निरीक्षक के 66, सर्वेक्षक के तीन, प्रारूपक के दो, उच्च वर्गीय लिपिक के 23 और निम्नवर्गीय लिपिक के 56 पद शामिल हैं।

आर्सेनिक प्रभावित मनेर को पाइप जलापूर्ति के लिए 108 करोड़

मंत्रिमंडल ने पटना जिला के अत्याधिक आर्सेनिक प्रभावित मनेर में बहु ग्राम पाईप जलापूर्ति योजना के लिए पूर्व में 75.54 करोड़ रुपये की योजना मंजूर की थी। इसमें अब संशोधन कर दिया गया है। अब मनेर के आर्सेनिक प्रभावित गांवों को पाइप से जलापूर्ति योजना के लिए 108 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
इसके अलावा उच्च न्यायलय में छह स्टाफ ड्राईवर का पद सृजित किया गया है। पथ निर्माण के 60 प्रमंडलों में होगी अमीन की बहाली। 60 पदों का होगा सृजन। इस प्रस्‍ताव पर भी बिहार कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: