CAA Protest: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद, पुलिस हिरासत से हुए गायब
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध कर रहे
भीम आर्मी (#BhimArmy) के चीफ #चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) को #दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर वहां से बच निकले. उन्हें दिल्ली की जामा मस्जिद से हिरासत में लिया गया था. भीम आर्मी शुक्रवार को संशोधित कानून का विरोध करने के लिए जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक मार्च निकालने वाली थी. पुलिस की ओर से इस मार्च के लिए इजाजत नहीं दी गई थी. आजाद के हिरासत से निकलने पर पुलिस का कहना है कि उन्होंने चंद्रशेखर को हिरासत में लिया ही नहीं था.
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के कई इलाकों में बीते गुरुवार काफी प्रदर्शन हुए थे. लाल किले पर लोगों को बुलाया गया था. एहतियातन दिल्ली पुलिस ने किसी भी रैली आदि की मंजूरी नहीं दी. हंगामे की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने लाल किले के आसपास धारा 144 लगा दी. जिसके बाद दर्जनों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया था. भीम आर्मी ने शुक्रवार को जामा मस्जिद से जंतर-मंतर तक मार्च निकालने का ऐलान किया, हालांकि पुलिस ने इस मार्च को मंजूरी नहीं दी.