इंदिरा स्मारक कमिटी के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि-सह -पुष्पांजलि सभा आहूत कर उन्हें नमन किया।

समस्तीपुर:- समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर चौक पर इंदिरा स्मारक कमिटी के द्वारा

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि-सह -पुष्पांजलि सभा आहूत कर उन्हें नमन किया गया। इस कार्यक्रम को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। अध्यक्षता कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव ठाकुर मनोज भारद्वाज तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कीया। वहीँ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा की मेरे प्यारे भाईयो अमर शहीदों की कुर्बानियों और त्याग -तपस्या ने हमें अंग्रेजो की गुलामी से मुक्ति दिला दी, किन्तु आजादी के इतने दिनों के उपरांत भी हम मानसिक रूप से बीमार और गुलाम है। हम आपस में धर्म, भाषा, क्षेत्र, जाति, पार्टी के नाम पर लड़ते और बिखरते रहते है। क्या ऐसा करके हम अमर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, तपस्या और बलिदान का अपमान नहीं कर रहे है। आपसी प्रेम, स्नेह, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्र के प्रति समर्पण ही समाज के कल्याण व देश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन करने वाले अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हम सब मिलकर नफरतों के अंधेरो को मिटाए और राष्ट्र प्रेम का दीपक जलाए। राजद प्रवक्ता ने कहा की लोकप्रिय समाजसेवी, कुशल नेतृत्वकर्ता व संगठनकर्ता तथा एक सफल प्रधानमंत्री के रूप में स्मृति-शेष इंदिरा गाँधी जी सदैव याद किये जाते रहेंगे। वहीँ इस कार्यक्रम के मौके पर कांग्रेस के वरीय नेता सरोज सिंह, बच्चा बाबू गिरी, मोहम्मद बशीर अहमद, राम नारायण शर्मा, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, जिला राजद सचिव राकेश यादव, राजद नेता राम विनोद पासवान, मनोज कुमार राय, अभिषेक यादव, मोहम्मद आसिफ एकबाल, मोहम्मद खुर्शीद आलम, सत्येंद्र ठाकुर, लक्ष्मी पंडित, सुबोध साह, संजय सिंह, डाo मोहन ठाकुर, प्रमोद कुमार पप्पू, जयलाल राय, सुनील कुमार शोले, धर्मनाथ यादव आदि ने भी सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: