हिन्दू बनकर युवती के साथ किया एक साल तक शारीरिक शोषण , बना रहा है धर्म परिवर्तन का दबाब
बरेली (अशोक गुप्ता )- युवती ने बताया कुछ दिन पहले मेरे बैंक में एक साल पहले रफत हुसैन कादरी निवासी हाउस नम्बर 27 चौधरी गंज फिश मार्केट घंटाघर बदायूं का निवासी है
खुद को हिन्दू अंकित नाम बताकर मुझसे दोस्ती करी शादी का झांसा देकर मेरा एक साल तक शारीरिक शोषण किया एक दिन उसके मोबाइल में मैंने फोटो देखे । तो पता चला कि वो पहले से ही सादी सुदा है और मुस्लिम है जब मैंने इसका विरोध किया तो मिनी बाईपास पर मुझे गाड़ी के आगे धक्का देकर जान से मारने कि कोशिश कि इसकी सूचना मैंने 112 को दी तभी से मेरे ऊपर जबरन धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने लगा। साथ ही साथ ये भी धमकी दी की पुलिस के पास शिकायत करने कि कोशिश कि तो मैं जान से मार दूंगा। युवती ने एसएसपी से रफत हुसैन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। वही बरेली के एसएसपी रोहित सिंह ने बताया की थाना सुभाष नगर की रहने वाली युवती ने बताया है की वह अपने बैंक के सहयोगी के साथ 1 साल से रह रही है और अब वह युवक उस युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है जिस के संबंध में एसएसपी बरेली ने मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दे दिए हैं जो भी साक्ष सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बाईट युवती बाईट राहुल करुणी सेना बाईट रोहित सिंह सजवाण एसएसपी बरेली