बस ने टैंकर को मारी टक्कर: चालक व हेल्पर समेत बस में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल
सिकंद्राराऊ- कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला जलाल पर कोहरे के चलते एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टैंकर में सामने से टक्कर मार दी जिसमें टैंकर चालक व हेल्पर समेत बस में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
बताया जाता है कि आज एक रोडवेज बस सिकंद्राराऊ की ओर से कासगंज जा रही थी। कोहरा होने के कारण बस का चालक अपना आपा खो बैठा और बस गांव नगला जलाल पर सामने से आ रही एक केंटर में जा घुसी। घटना में केंटर चालक व हेल्पर समेत बस में सवार आधा दर्जन सवारियां घायल हो गइंर्। घायलों को उपचार हेतु निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना में दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।