दिल्ली से दरभंगा जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त
मिली जानकारी के अनुसार चौकी इंचार्ज विक्रमजोत पुलिस उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि आज दिनांक 17-11- 2020 को चौकी क्षेत्र विक्रमजोत थाना छावनी जनपद बस्ती में एनएच 28 अयोध्या से बस्ती जाने वाली लेन पर अरविंद पैलेस पटकापुर के पास बस नंबर यूपी 70 जीटी 3345 जोकि दिल्ली से दरभंगा जा रही थी समय करीब 4:15 बजे उक्त बस किसी अज्ञात वाहन से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई
जिसमें सवार यात्री प्रमोद पुत्र रामउदार उम्र 40 वर्ष निवासी कोठरा थाना फ़याघाट जनपद दरभंगा बिहार का बाया पैर घुटने के पास से कटकर अलग हो गया सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुचकर घायल व्यक्ति तथा उसके कटे अंग को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल फैजाबाद में इलाज हेतु भर्ती करा दिया गया है , दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवा कर यातायात सामान्य कर दिया गया है, तथा संबंधित बस के ट्रैवल एजेंसी से वार्ता कर दूसरी बस मंगा कर अन्य यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य रवाना किया गया मौके पर शांति व्यवस्था कायम रही
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !