बस और कार में भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल !
थाना सीबी गंज की लेवर कालोनी निवासी मनीष कुमार पुत्र स्व सुंदर लाल अपने दोस्त हरसेन्द्र सिंह के साथ ससुराल से वापिस जा रहे थे ! सीबी गंज थाना क्षेत्र में महिन्द्रा एजेंसी के सामने महेशपुर में रामपुर की तरफ से आ रही रोडवेज की बस ने कार में टक्कर मार दी !
मुनीश की घटना स्थल पर मौत हो गई ! हरसेन्द्र सिंह घायल हो गए ! म्रतक के परिजन रविन्द्र कुमार ने बताया मुनीश की शादी 10 फरवरी को थाना सुभाष नगर क्षेत्र से हुई थी ! रात को अपने दोस्त के साथ घर जा रहे थे ! सामने से आ रही रोडवेज की बस वॉल्वो ने टक्कर मार दी ! पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुची ! पुलिस ने मुनीश को ज़िला अस्पताल पहुचाया ! जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ! परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ! पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा।