बस और हुंडई कार की जबरदस्त टक्कर में चालक सहित दो की मौत, 1 की हालत गंभीर
शुक्रवार को झाझा थाना क्षेत्र स्थित एकडारा चौक के समीप तेज़ रफ़्तार अनियंत्री बस और हुंडई कार के आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।इस टक्कर में हुंडई कार के परखचे उड़ गए।और कार पर सवार चालक सहित दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं बस चालक बस को छोड़ कर मौके से फरार हो गया।घायल व्यक्ति को स्थानिए लोगों की मदद से झाझा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ घायल की स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया।मृत चालक की पहचान सरधोडीह गांव निवासी देबू यादव के पुत्र मनोज यादव और तिलवेरिया गांव निवासी हाफ़िज़ नईम के रूप में हुई है।
*आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घंटों बवाल काटा,मुआवजा की माँग को लेकर अड़े रहे लोग
इस दर्दनाक हादसा के बाद घटना स्थल पर पहुँचे ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर दिया।सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर घंटों अड़े रहे।और घटना स्थल पर पदाधिकारियों को आने की मांग करने लगे।इधर घंटो सड़क जाम के कारण दोनों ओर से वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गई और वाहनों की लम्बी कतार लग गई।
जाम के बाद मौके पर पहुंचे झाझा एसडीपीओ भास्कर रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार, अंचलाधिकारी निषांत पटेल, एसआई सुमंत चौधरी, सर्किल इंस्पेक्टर पवन कुमार, एसएस तिवारी, पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाते हुये मृतक के परिजनों को हर संभव सरकारी लाभ दिया जाने का आश्वासन दिया तब जाकर जाम को हटाया जा सका।