पागल बाबा ट्रेवल्स की बस में लगी आग, हादसे में 1 की मौत, कई लोग झुलसे
झारखंड में यात्रियों से भरी एक चलती बस देखते ही देखते जलकर राख हो गयी. इसमें बस का खलासी जिंदा जल गया. घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. उसकी पहचान पागल बाबा बस के कंडक्टर निमाई डे के रूप में हुई है. वह दुमका जिला के बासुकीनाथ के जरमुंडी का रहनेवाला बताया जाता है.
बताया जाता है कि बस जैसे ही अमरापाड़ा के पोखरिया रोड के पास पहुंची, इसमें आग लग गयी. देखते ही देखते बस आग के शोलों में तब्दील हो गयी और थोड़ी ही देर में बस पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. इसमें बस का खलासी निमाई जिंदा जल गया.
एक वर्ष पूर्व दुमका के रिया रमन लाइन होटल के पास हुई दुर्घटना में उसके बेटे की मौत हो गयी थी. अमरापाड़ा के पोखरिया रोड के पास हुई इस दुर्घटना में बस में सवार अन्य यात्रियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.
अमरापाड़ा थाना क्षेत्र के पोखरिया रोड में बस पर हाइ-टेंशन तार गिर गया, जिसकी वजह से उसमें आग लग गयी. शुरुआती तौर पर मृतकों की संख्या 6 बतायी गयी थी, लेकिन बाद में बताया गया कि सिर्फ एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है. बस के ऊपर ढेर सारी साइकिलें लदी थी.
Image Source : Google