बरेली में 6 की मौत 2 घायल 25 फिट गहरे गड्ढे में दबे मजदूर
यूपी के बरेली में मिट्टी की ढांग गिरने से 8 मजदूर दब गए जिसमें से 6 मजदूरों की मौत हो गई. दोनों घायल मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मजदूर मिट्टी की ढांग गिरने से करीब 25 फिट गहरे गड्ढे में दब गए थे. जिसके बाद चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दबे मजदूरों को निकाला गया.
मामला बरादरी थाना छेत्र के पीलीभीत बायपास के वुडरो स्कूल के सामने का है. जहाँ ऑप्टिकल केबल खुदाई का काम पश्चमी बंगाल से आये मजदूर कर रहे थे शाम लगभग 9 बजे के आसपास ऑप्टिकल केबल के फसे वायर को काटने के लिए 8 मजदूर 25 फिट गहरे गड्ढे में घुसे तभी अचानक से मजदूरों के ऊपर मिट्टी की ढांग गिर गयी जसमे सभी मजदूर दब गए घटना की सूचना मिलते ही आनन फानन में थाना पुलिस ने मौके पर पहुच कर राहत व बचाव कार्य सुरु कराया पर तब तक 4 मजदूरों की मौत हो गयी 2 की अस्पताल में मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है ।
मिट्टी के ढांग गिरने की खबर लगते ही रेस्क्यू के लिए टीमें लगा दी गईं. डीएम वीरेंद्र सिंह, एसएसपी मुनिराज और आईजी डीके ठाकुर घटना स्थल का जायजा लेने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे. डीएम ने इस मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.
इस हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर नजिमूल, केसर, मेरूल, नाजिम हैं जबकि दो अन्य मजदूरों के नाम पते मालूम किए जा रहे हैं. ये सभी मजदूर थाना रायगंज जिला इतहर दिनाजपुर उत्तरी पश्चिमी बंगाल के रहने वाले हैं.