बुरी खबर: जिओ प्लान होंगे महंगे
साल 2016 से जिओ सिम सर्विस की शुरुआत हुई है. बता दें इस सिम ने सभी टेलिकॉम कम्पनियों के बीच खलबली मचा थी. एक तरफ जहाँ इस सिम से पूरे देश में कहीं भी और किसी भी नेटवर्क पर फ्री में कालिंग की जा सकती थी वहीँ इसमें अनलिमिटेड दाता भी दिया गया था. इस सिम के मार्केट में आने के बाद बाकि कि कम्पनियों पर संकट के बादल मंडराने लगे थे. बता दें कि हमें ऐसी जानकारी मिली है कि बहुत जल्द जिओ अपनी सेवाओं के दाम बढ़ने जा रहा है. जी हां घाटे से उबरने के लिए मुकेश अंबानी ने टैरिफ प्लान्स में इजाफा करने का फैसला लिया है।
दरअसल टैरिफ प्लान की कीमतों में वृद्धि की बात हम नहीं, बल्कि अमेरिका की ब्रोकेज फर्म Goldman Sachs का ऐसा कहना है। फर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि रिलायंस जियो जनवरी 2018 में एक बार से टैरिफ प्लान कीमतों में इजाफा कर सकता है, क्योंकि 4जी टेलीकॉम सेक्टर को काफी घाटा हो रहा है। बता दें कि रिलायंस जिओ के मार्केट में आने के बाद सभी टेलिकॉम कम्पनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है ऐसे में अगर जिओ के प्लान्स के दाम बढ़ते हैं तो ये सभी टेलिकॉम कम्पनियों के लिए एक शुभ संकेत हो सकता है, लेकिन जिओ के मौजूदा यूज़र्स को ये खबर थोडा निराश कर सकती है.