किन्नरों पर दबंगों द्वारा ताना तमंचा जान से मारने की धमकी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग
बरेलीकिन्नरों पर दबंगों द्वारा ताना तमंचा जान से मारने की धमकी के साथ जातिसूचक शब्दों का भी किया प्रयोग।
किन्नरों द्वारा बरेली के भोजीपुरा थाने में दी तहरीर, बरेली जनपद के किन्नरों में भारी आक्रोश खबर भेजे जाने तक मुकदमा कायम नहीं हो पाया। जिला बरेली के थाना भोजीपुरा के क्षेत्र में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है । किन्नर राजेंद्र उर्फ राजेंद्री अपने गुरु किन्नर सद्दन पुत्र निर्मल जाटव निवासी आटा कायस्थान थाना भोजीपुरा की रहने वाली है वह अपने साथियों के साथ बधाई मांगने जा रही थी । की टोल प्लाजा के पास दो युवक हसनैन खान , मुनीष उर्फ बिजली ने रोक लिया और रोकते ही जाति सूचक शब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी दी। और कहा कि हम अपना लिंग परिवर्तन करा लेंगे और तुम किन्नरों पर लिंग परिवर्तन कराने के आरोप में झूठे मुकदमे में फंसा देंगें। किन्नरों का आरोप है कि इन दोनों युवाओं ने जबरन हमारे सीने पर तमंचा तान दिया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए । इसी मामले को लेकर राजेंद्र पक्ष ने पुलिस थाने में दोनों युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। समाचार भेजें जाने तक किसी पर भी कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !