सर्राफा_कारोबारी_को_गोली_मारने_वाला_बदमाश_गिरफ्तार
व्यापारी को गोली मारकर लूट किये जाने के बाद से ही पुलिस पर इस घटना के जल्द खुलासे का दबाब था और हरदोई पुलिस पूरी शिद्दत के साथ बदमाशों को खोजने के जुटी हुई थी।
गुरुवार को व्यापारी को गोली मारकर लूटपाट करने के।मामले में।पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी और पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए 4 आरोपियों में अच्छू पाठक नाम का एक बदमाश भी शामिल है जिस पर गंभीर धाराओं में 08 मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी अनुराग वत्स ने पत्रकारों के सामने घटना का खुलासा करते हुए बताया विगत 12 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे सांडी के सर्राफा व्यापारी शीलू गुप्ता को मंदिर के मुख्य द्वार के पास उक्त अभियुक्तगणों द्वारा गोली मारकर लूटपाट की गई थी। पीड़ित द्वारा अभियुक्त अच्छू पाठक निवासी नौशहरा थाना सांडी व दो अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। घटना के अनावरण के लिए पुलिस टीमें सक्रिय थीं, जिसके चलते चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें अच्छू पाठक, शेखर रावत निवासी सांडी, व पाली थाना क्षेत्र के बसेरिया निवासी सूरज व महोबा जनपद के थाना करवई गांव सिघनपुर निवासी मन्नू शुक्ला है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य अभियुक्त अच्छू पाठक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में 08 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्तों के पास से ₹10 हजार रुपये नगद, 315 बोर के दो तमंचे व तीन जिंदा कारतूस। एक 12 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस मिले हैं।
गिरफ्तार करने वाली सांडी पुलिस के इंस्पेक्टर अनिल सक्सेना, एसआई सुरेंद्र सिंह, लाल बहादुर सिंह, रजनीश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल मुन्ना लाल मिश्रा, कांस्टेबल जयपाल, प्रतीक यादव व आशीष यादव को पुरस्कृत किया गया।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !