गोरखपुर की 25 साल पुरानी इस कॉलोनी पर चलने जा रहा है बुलडोजर, प्रशासन ने शुरू की तैयारी
गोरखपुर की 25 साल पुरानी इस कॉलोनी पर चलने जा रहा है बुलडोजर, प्रशासन ने शुरू की तैयारी
गोरखपुर, । सुमेर सागर ताल के पास निर्माण करा चुके लोगों से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने साफ कह दिया है कि सात दिन के अंदर घर खाली कर दें। ताल की जमीन पर जो भी निर्माण हुए हैं वह ध्वस्त किए जाएंगे। ऐसे में जो लोग अब भी रह रहे हैं वह लोग घरों को जल्दी खाली कर दें।
मकान खाली करने का अल्टीमेटम
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि सुमेर-सागर ताल की जमीन पर निर्माण करा चुके कुछ लोग मिलने आए थे। सभी को सात दिन का समय दिया गया है। इसके साथ ही तहसील में जांच शुरू करा दी गई है कि आखिर ताल की जमीन का खारिज-दाखिल कैसे हुआ। उन्होंने बताया कि सुमेर सागर ताल से कब्जा हटाए जाने के बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण, नगर-निगम और राजस्व विभाग की भूमिका की जांच होगी। साथ ही वहां की जमीन के सबसे विक्रेता और क्रेता के खिलाफ भी भू-माफिया एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने कहा कि राजस्व अभिलेख में 15 एकड़ ताल सुमेर सागर और सात एकड़ नजूल भूमि के रूप में दर्ज है। ताल और नजूल की इस भूमि पर कुछ लोगों ने आवास बनवा लिया है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ