सपा विधायक के पेट्रोल पम्प पर बुल्डोजर चलने के मामले में संजय लाठर ने साधा योगी सरकार पर निशाना
बरेली समाजवादी पार्टी के भोजीपुरा से विधायक और सपा में रहे पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पम्प को बीडीए द्वारा बुलडोजर से गिराए जाने के मामले
समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यगण संजय लाठर नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद, उप्र ,ओमकार सिंह यादव पूर्व मंत्री कमाल अख्तर विधायक पूर्व मंत्री प्रवीण सिंह ऐरन पूर्व सांसद , भगवत शरण गंगवार पूर्व मंत्री , पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी , वीरपाल सिंह यादव , पूर्व राज्यसभा सांसद , डॉ० राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ / सदस्य विधान परिषद , विजयपाल सिंह पूर्व विधायक , डॉ० आईएस तोमर -पूर्व मेयर बरेली , सुल्तान बेग पूर्व विधायक , शिवचरन कश्यप जिला अध्यक्ष , शमीम खां सुल्तानी महानगर अध्यक्ष सहित पूरे प्रतिनिधि मंडल सर्किट हाउस में पहुचे जिला अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मिले पेट्रोल पम्प गिराने के मामले में पूरी बात की एक ज्ञापन भी दिया जांच कर कार्रवाई की मांग की उसके बाद जिला अधिकारी और एसएसपी सर्किट हाउस से चले गए उसके बाद पूरा प्रतिनिधि मंडल परसाखेड़ा में शहजिल इस्लाम के गिराए गए पेट्रोल पम्प पर पहुँचे उसकी जांच की और पूछताछ की उसके बाद सभी सर्किट हाउस बापस आ गए 2 बजे प्रेसवार्ता की प्रेस वार्ता के दौरान संजय लाठर विधान परिषद सदस्य ने बताया सरकार ने आतंक और दहशत फैलाने के लिए, विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सपा विधायक शहजिल इस्लाम का पेट्रोल पंप नियमो के विरुद्ध तोड़ा है। प्रतिनिधि मंडल जिसकी जांच करने के लिए आया है। मौके का मुआयना किया। अधिकारियो को बुलाकर उनसें बात की है । स्थानीय लोगों से बात करने और मौके मुआयना करने और कागजात देखने के बाद प्रतिनिधि मंडल का ये कहना है कि बरेली में बीडीए की तानाशाही चल रही है। 195 अवैध कालोनियां बीडीए के अधिकारी रिश्वत लेकर चला रहे है। 80 प्रतिषत पेट्रोल पंप की कंपाउंडिंग अभी नही हुई है । हॉस्पिटल, कालेज, बड़े बड़े प्रतिष्ठान प्राधिकरण के संरक्षण में चल रहे है। प्राधिकरण तानाशाही करके काम कर रहा है। प्रधिकरण ने कई हजार नोटिस दे रखे है लेकिन कार्यवाही किसी पर नही की है । पेट्रोल पम्प सरकारी कंपनी का हैं, और पेट्रोल पंप को सभी एनओसी मिलने के बाद ही ये पेट्रोल पम्प शुरू हुआ था। विधायक शहजिल इस्लाम ने 10 लाख रुपये जमा किये नक्शा पास कराने को लेक़िन बीडीए ने नक्शा पास नही किया। जब टेम्परेरी व्यवस्था पर कच्चे निर्माण पर पेट्रोल पम्प चल रहा था, उसमे कोई पक्का निर्माण नही है। तब भी उसे तोड़ दिया गया है । सपा भाजपा की भी जांच करवा रही है कि भाजपाइयो ने कितने अवैध निर्माण करवाये है। आज सरकार आतंक और दहशत फैला रही है। हम सदन में इसे पुरजोर से उठाएंगे। सीलिंग की जमीन पर डीएम एनओसी नही देता है, डीएम मिलने आये थे उन्होंने कहा कि हमने टेम्परेरी एनओसी दी थी। ये सरकार निर्दयी सरकार है ये सरकार लोगो को डराकर दहशत में रखना चाहती है, इसलिए बुल्डोजर चला रही है पहला पत्थर वो मारे जिसने पाप न किया हो।