बृजमनगंज थाने के अंदर ग़रीबों की क्रूर तरीके से पिटाई !
महराजगंज ज़िले में मानवाधिकारों की धज्जियां उड़ाते हुए ग़रीबों की भयानक पिटाई से ज़िले का मानवीय चेहरा शर्म से तार-तार हो गया है।
सुशासन के दंभ में चूर महराजगंज पुलिस प्रशासन के बड़े अफसरों के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि घटना की जानकारी और कार्यवाही में सत्रह दिन क्यों लगे? यदि पुलिसिया कस्टडी में दोनों ग़रीबों की पिटाई से मौत हो जाती तो क्या जवाब देते बड़े अफसर?