भाईचारा एकता मंच की रम्पुरा में आयोजित हुई बैठक
दर्जनों महिलाओं ने संगठन की सदस्यता ली वहीं जिला अध्यक्ष सुमन पंत ने संगठन का विस्तार करते हुए शीला चौधरी को जिला सचिव मनोनीत किया !
बैठक में पहुंचे केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार ने नवनियुक्त संगठन के सभी सदस्यों को संगठन की सदस्यता दिलाते हुए उन्हें संगठन में निष्ठा से काम करने के तरीके बताएं
वही नवनियुक्त जिला सचिव शीला चौधरी को मनोनयन पत्र सौंपा इस अवसर पर संगठन द्वारा होने वाले महिला दिवस के कार्यक्रम पर भी विस्तार से चर्चा हुई
इस मौके पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ताप्ती राय जिला अध्यक्ष सुमन पन्त जिले की उपाध्यक्ष कल्पना मंडल महानगर की सचिव भानु मंडल रेशमा नूरजहां समाई ला रश्मि रस्तोगी शशि रस्तोगी शारदा देवी पूनम गीता माला दीक्षा शिवानी अनीता अंजलि कुसुम गीता मीणा सहित रम्पुरा की दर्जनों महिलाएं मौजूद थी
बैरम नगर (बरेली) से नईम खान की रिपोर्ट !