ज़मीनी विवाद में भाई ने अपने ही भाई को तलवार से वार कर किया जख्मी, हालत गंभीर
जिले के सिकन्दरा थाना अंतर्गत धधौर गांव में ज़मीनी विवाद को लेकर भाई ने अपने ही भाई के ऊपर तलवार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घायल को इलाज के लिए परिजन के द्वारा सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक ने युवक की स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि धधौर गांव निवासी उत्तम यादव मंगलवार को अपने खेत मे काम कर रहा था।ताभि उसके भाई भीखन यादव अपने सहयोगी मुकेश यादव,मिथलेश यादव,विकास यादव,और अनिल सिंह के साथ आया और खेत में काम करने से मना करते हुए तलवार से वार कर दिया।
जिससे उत्तम यादव का एक हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया।इधर घायल के द्वारा जब सिकन्दरा थाना को इसकी सूचना दी गई तो पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय घायल युवक को ही दोषी बताते हुए भगा दिया।
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)