भाई ने अपने भाई और भौजाई को पीट कर किया जख्मी
जिले के सोनो थाना अंतर्गत लखनक्यारी गांव में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भौजाई को पीटकर जख्मी कर दिया।घायल पति-पत्नी को परिजन के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र सोनो में भर्ती कराया गया।
जहाँ चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया।घायल की पहचान चंद्रिका प्रसाद वर्णवाल और उसकी पत्नी रेणु देवी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि 15 वर्ष पहले ही सभी भाइयों के बीच ज़मीन और घर का बंटवारा हो चुका था।घर के बंटवारे के बाद 6महीना पूर्व ही चंद्रिका प्रसाद अपने हिस्से की जमीन पर दीवार देकर घेर लिया था।उसके बाद उसी दीवार को राविवार के दिन और ऊंचा कर रहा था।
जिसको लेकर उसके छोटे भाई मनोज वर्णवल मिस्त्री को काम करने से मना कर दिया था और मनोज का कहना था कि यह दीवार मेरे हिस्सा में है।इसी को लेकर मनोज कुमार वर्णवाल और उसका भतीजा चंदन कुमार वर्णवल ने चंद्रिका वर्णवाल और उसकी पत्नी रेणु देवी को लोहे के रड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)