मथुरा -बृज मंडल में बसंत पंचमी की धूम, जमकर उड़ा गुलाल
बृज मंडल ब्रज चौरासी कोस में मंदिरों और देव स्थलों पर बसंत पंचमी से होली की शुरुआत हो जाती है कहते है कि ब्रज में ठाकुर जी को होली खेलने की लीला बसंत से ही शुरू होती है अगर हम कहे कि ब्रज में होली की धमार ओर ढोल, नगाड़े बजने की शुरुआत हो जाती है इसी क्रम में हम पहुँचे मथुरा बृज चौरासी कोस परिक्रमा में आने वाले ठाकुर गरुण गोविंद जी के मंदिर जहाँ पर भक्त ठाकुर जी को ब्रज के गीत सुनाने में मस्त थे
इस दौरान हमने मंदिर के पुजारी से जानकारी ली और साथ ही साथ ब्रज में बसंत पंचमी की क्या विशेषता है इसकी जानकारी श्रद्धालु राज कुमार पहलवान ने दी।
आकाश चतुर्वेदी बैंकर