बचेंगी बेटियां तभी तो पड़ेंगी बेटियां , सपा
Bareilly News | बचेंगी बेटियां तभी तो पड़ेंगी बेटियां , सपा
बरेली : योगी तेरे जमाने मे इज़्ज़त लूट गई थाने में सपाइयों ने लगाए नारे,
समाजवादी पार्टी के फ्रन्टल संगठन और महिला सभा ने ज़िला अध्यक्ष शुभलेश यादव के निर्देश पर संजय नगर में 8 साल की बच्ची के साथ हुई दरनदिगी के विरोध में डी डी पुरम चौराहे पर स्थिति शहीद चौक पर सांकेतिक धरना दिया और मासूम बालिका के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की |
धरने को संबोधित करते हुए ज़िला उपाध्यक्ष , सतेन्द्र यादव ने कहा अपराध चरम पर है , अपराधी खुल्लम खुल्ला घूम रहे है | पुलिस पर अपराधी हावी हो चुके है | ज़िला अधिवक्ता सभा के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने कहा , की भाजपा ने नारा दिया था पढ़ेगी बेटियां बढ़ेगी बेटियां आज स्थिति यह है बचेगी बेटियां तभी तो पड़ेगी बेटियां | ज़िला प्रवक्ता हैदर अली ने कहा कि बिहार के मुज़्ज़फर पुर से लेकर उत्तरप्रदेश के देवरिया औऱ अब बरेली के संजय नगर में भी अपराधियों ने बेटियों को निशाना बनाया और कन्याओं के पैर धोकर फ़ोटो फेसबुक पर डालने वाले योगी जीऔर मोदी जी आज देश और प्रदेश की कन्याओ की सुरक्षा की तरफ से आंखे मूंदे हुए है | आज के प्रदर्शन का नेतृत्व भारती चौहान, मोहित भारद्वाज,वैभव गंगवार,मोहसीन खान,ह्रदेश यादव ने संयुक्त रुप से किया | 5 बजे से 6.30 बजे तक धरना चलता रहा इसके पश्चात सभी कार्यकर्ताओं ने सेलेक्शन पॉइंट चौराहे पर मानव श्रखला बनाकर विरोध जताया और प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की चौराहे पर जाम लगने से भारी भीड़ जमा हो गई भीड़ ने भी बच्ची के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग की | आज के धरने प्रदर्शन में नीरज तिवारी,उषा यादव,अरुण यादव जगवीर सिंह,गौरव यादव,फरीदा सुल्ताना,जय यादव,जोगेन्द्र सम्राट,एम एस यादव , परितोष धवन , फहीम हैदर , अलका सक्सेना , ओवैस खान ,रेहान बी,अक्षय मेसी ,लकी मेसी , राजीव यादव, निशा शर्मा , अनमोल तिवारी ,आदि प्रमुख थे |