Breilly News : आज दिनाँक 23/11/2022 को जनपद बरेली में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उप निदेशक महिला कल्याण
बरेली, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार के निर्देशानुसार गुरु नानक खालसा इंटर कॉलेज बरेली में महिला शक्ति केंद्र बरेली से महिला कल्याण अधिकारी सोनम शर्मा द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर बालकों को मतदान करने व मतदान के लिए जनमानस को प्रेरित करने हेतु जागरूक किया गया,
साथ ही बताया गया कि अपना नाम मतदान सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म – 6 क भरें।
व आधार नंबर को मतदाता सूची से जोड़ने के लिए फार्म – 6ख भरें। मतदाता सूची में सम्मिलित नाम को हटाने हेतु फार्म – 7 भरें। एवम मतदाता सूची में प्रतिस्थापन/ दिव्यांगजन/ चिन्हांकित संबंधी प्रविष्टियों का सुधार / निवास स्थानांतरण हेतु फार्म – 8 भरें।
इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, व 112 पुलिस हेल्पलाइन नंबर, 1090 वूमन पॉवर हेल्पलाइन नंबर 181 वूमन हेल्पलाइन नंबर,एवम कन्या सुमंगला योजना आदि के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन