Breaking-UP-AMETHI- सड़क दुर्घटना में सिपाही की दर्दनाक मौत
अमेठी जनपद के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली-सुलतानपुर राजमार्ग पर स्थित स्टील फैक्ट्री(गुवावां)के पास बाइक सवार सिपाही सुरेंद्र प्रताप पांडेय निवासी पूरे पंडित सीताराम राजापुर बेला पस्चिम जिला सुलतानपुर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
मृतक सिपाही की रायबरेली जनपद के लालगंज थाने में तैनाती बताई जा रही है। मृतक सिपाही के पिता अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना फायर ब्रिगेड में तैनात है। बताते चलें कि युवक धनपतगंज विकासखंड के सेमरोंना गांव के प्रधान प्रतिनिधि त्रिनेत्र पांडे के बड़े भाई का बेटा था। जिसकी मौत की सूचना पर क्षेत्र में कोहराम मच गया
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !