Breaking : दलित की दीवार पर क़ब्ज़ा, एसएसपी और डीएम से की शिकायत
बरेली (अशोक गुप्ता )- थाना सुभाष नगर के रामलीला ग्राउंड के पास रहने वाले देवी शरण पुत्र मुन्नालाल ने जिला अधिकारी और एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि उनके पड़ोसी ने धोखाधड़ी से तिरपाल डालकर उनकी दीवार पर भी बीम डाल दिया
जिसकी शिकायत थाना में करने गया पुलिस ने 24 घंटे में हटवाने का आश्वासन दिया था परंतु क्षेत्र के सभासद भाजपा नेता सुशील पटेल पर आरोप लगाते हुए बताया कि सुशील पटेल ने खुद खड़े होकर दीवार खड़ी करवा दी और प्लास्टर भी करवा दिया विरोध करने पर सभासद ने पांच 10 हजार रुपए लेकर मामला रफा-दफा करने को कहा जब पीड़ित ने पैसा लेने से मना कर दिया तो गाली गलौज करते हुए वही पैसा देकर पुलिस में उल्टा फंसाने की धमकी दी है पीड़ित ने बताया क्योंकि वह दलित समाज से है इसलिए सभासद और पुलिस उनको बेवजह दबा रही है पीड़ित ने जिलाधिकारी एसएसपी से मामले की जांच कर उक्त मामले में कार्यवाही की मांग की है। ।