ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़-विकास को सदैव मिलती रहेगी रामपुरखास में सर्वोच्च प्राथमिकता-प्रमोद तिवारी

विकास को सदैव मिलती रहेगी रामपुरखास में सर्वोच्च प्राथमिकता-प्रमोद तिवारी

सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद ने मुलाकात के जरिए विधायक मोना के द्वारा संचालित योजनाओ को सराहा


लालगंज प्रतापगढ़ । केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा है कि रामपुरखास मे सदैव विकास को ही सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती रहेगी। उन्होने कहा कि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा संचालित विकास योजनाओ को आगे बढाने के लिए वह यहां के जनादेश का सदैव सम्मान जारी रखेगें। गुरूवार को सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी सांगीपुर के राहाटीकर, रेहुआ लालगंज, मंगापुर, राजापुर, कुम्भीआइमा, अठेहा, सांगीपुर में लोगों से मुलाकात कर क्षेत्रीय विकास तथा अमन और शांति के लिए मौजूदा वातावरण को इसी तरह मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया। श्री तिवारी के दौरे मे बडी संख्या मे जगह जगह क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात कर स्थानीय विकास से जुडी योजनाओं पर चर्चा की। प्रमोद तिवारी ने बाबा घुइसरनाथ धाम मे दर्शन पूजन कर यहां विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा स्वीकृति कराई गई पर्यटन संवर्धन योजना से जुडे विभिन्न संचालित योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी जुटाई। भ्रमण के दौरान उन्होने जगह जगह पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों मे तेजी बनाए रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, अशोक सिंह बब्लू, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, पवन शुक्ल, डा. अमिताभ शुक्ल, दृगपाल यादव, अशोकधर द्विवेदी, लल्लन सिंह, रिंकू सिंह परिहार, महेन्द्र सिंह, त्रिभु तिवारी, रोहित सिंह, राजू मिश्र, सत्तार, शिवराम आदि रहे। वहीं लालगंज पहुंचने पर प्रमोद तिवारी का चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी तथा केडी मिश्र की अगुवाई में स्वागत भी नजर आया।

 

 

प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय (अत्रि कुमार पाठक ) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: