ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ -अचानक ऑटो गैरेज में लगी आग
लालगंज प्रतापगढ़। लालगंज थाना क्षेत्र के सगरासुन्दर बाजार में ऑटो गैरज की एक दुकान में मंगलवार दोपहर को आग लग गई। इससे हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया साथ ही चार मोटरसाइकिले आग की चपेट में आ गई।
स्थानीय लोगों की मदद से आगक् पर काबू पाया गया। वहीं आग लगने का कारण मोटरसाइकिल मिस्त्री पप्पू निवासी शकुहाबाद मोटरसाइकिल मरम्मत कर रहा था अचानक जैसे ही मोटरसाइकिल में किक मारी गई तो मोटरसाइकिल आग का गोला बन गई।जिससे दुकान में भी अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। अाग आस पड़ोस के क्षेत्र को अपनी जद में न ले सके इसके लिए लोगों ने आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू कर दी। जिसमे सलमान , आमिर , गुलजार झुलस गए। जिनका बाजार में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय (अत्रि कुमार पाठक ) की रिपोर्ट !