ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़-मंहगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ़ सपाईयों ने निकाली साइकिल रैली
लालगंज प्रतापगढ़। प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर गुरूवार को सपाइयों ने योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे साइकिल रैली निकाली। साइकिल रैली मे पूर्व मंत्री एवं सपा नेता प्रो. शिवाकांत ओझा ने भी मौजूदगी दर्ज कराकर कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते दिखे।
रैली की अगुवाई समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता टीपी यादव और विधानसभा उपाध्यक्ष राजेश यादव तथा महासचिव रामधन यादव नेे किया। बडी संख्या मेें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता झंडा टोपी लगाकर साइकिल रैली के तहत लालगंज नगर होते हुए वर्मा नगर अगई से होते हुए बेलहा अझारा शीतलमऊ मे पार्टी की नीतियों का शंखनाद किया। इसके बाद रैली इंदिरा चौक में सभा मे तब्दील हो गयी। सभा मे सपा नेता टीपी यादव ने लगातार बढ़ रही मंहगाई तथा भ्रष्टाचार व बिगड चुकी कानून व्यवस्था पर योगी सरकार की जमकर आलोचना की।
साइकिल रैली में कामता पटेल प्रवीण यादव, युवजन सभा जिला अध्यक्ष संजीव पटेल, संतोष वर्मा, लाल बहादुर यादव, श्रीनाथ पटेल, सुधीर कुमार, राकेश कुमार पटेल, बुधराम शर्मा, राम लगन यादव, सोनू यादव, अजय यादव आदि शामिल दिखे।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय की रिपोर्ट !