ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ वृक्षारोपण को जनांदोलन बनाने की जरूरत – अजय क्रांतिकारी
पर्यावरण सेना का पर्यावरण जागरूकता अभियान जारी
लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़ । उ.प्र.सरकार के मिशन 30 करोड़ पौधरोपण अभियान को सफल बनाने हेतु पर्यावरण सेना द्वारा संचालित वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत आज रानीगंज क्षेत्र के संडिला गांव में पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुक किया गया।पर्यावरण सैनिक सोनू पांडेय के आवास पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी के नेतृत्व में लोगों ने आम, अमरूद, जामुन और नीम आदि के पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया।
इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण एवं जल शक्ति अभियान के ब्रांड एंबेसडर एवं पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।देश का हर व्यक्ति एक एक पौधा लगाए तभी हम अपने पर्यावरण की रक्षा का कार्य पूरा कर पाएंगे।लोगों में पर्यावरण के प्रति बेहतर भाव बनाने धरा को हरित सुंदर बनाने के लिए लिए वृक्षारोपण को जनांदोलन बनाने की जरूरत है।आगे उन्होंने कहा कि पेड़ लगाकर उसकी रक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए, तभी हमारा प्रयास पूर्ण हो सकता है। इस मौके पर शिवाकांत पांडेय,नीरज पांडेय,राघव माधव,अजय कुमार पाण्डेय और कृष्णा पांडेय आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन पर्यावरण सैनिक रवि प्रकाश मिश्र ने किया।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय (अत्रि कुमार पाठक ) की रिपोर्ट !