ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ -प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े कैथोला बाजार में आढ़त व्यापारी से दो लाख की लूट
बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर बाजार में फैलाई दहशत
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बुधवार 30 जून 2021 को दिनदहाड़े कैथोला बाजार में बााइक सवार बदमाशों ने एक आढ़त व्यापारी को लूट लिया। बदमाश फायरिंग करके व्यापारी को लूटते रहे और बाजार के लोग देखते रहे। भय और दहशत इतनी कि कोई बदमाशों से संघर्ष कर रहे व्यापारी की मदद करने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 30 जून 2021 को समय लगभग 13:45 बजे थानाक्षेत्र लालगंज के रानीगंज कैथौला में लूट की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई तो पाया गया कि आशीष केसरवानी पुत्र गंगा प्रसाद केसरवानी निवासी रानीगंज कैथौला थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ की कस्बे में ही आढ़त की दुकान है।
दोपहर लगभग पौने दो बजे दो मोटर साइकिल सवार पांच-छह व्यक्ति जो कपड़े से मुह बांधे हुई थे, आढ़त के सामने आकर हवाई फायरिंग किये। तत्पश्चात काउण्टर पर जाकर वहां रखा लगभग 1 लाख रुपये और आशीष केसरवानी से अंगूठी, चैन व मोबाइल छीन कर बसन्तगंज की तरफ चले गये।
क्षेत्राधिकारी लालगंज जगमोहन स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने इलाके में बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी कराई पर बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। कैथौला बाजार में दिन दहाड़े हुई लूट की घटना से व्यापारियों में भय और दहशत का माहौल है।
प्रभारी पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। उन्होंने व्यापारियों और पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि लुटेरे जल्द ही पकड़े जाएंगे। उन्होंने एएसपी और क्षेत्राधिकारी के साथ ही प्रभारी निरीक्षक लालगंज को लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय (अत्रि कुमार पाठक ) की रिपोर्ट !