ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़-पुलिस की मिलीभगत से कटे सैकड़ों पेड़, विभाग को खबर नहीं
सूचना पर पहुंचे पर्यावरण सेना प्रमुख,ग्रामीणों को किया वन संरक्षण के लिए जागरुक
प्रतापगढ़ ।सदर रेंज के अन्तर्गत बकुलाही नदी के किनारे संसारपुर में 50 बीघे से अधिक क्षेत्रफल में जंगल है।जिसके कारण जिले का पर्यावरण हरा भरा होने साथ ही वन्य जीवों एवं जैव विविधता का संरक्षण होता रहा है।पिछले वर्ष इसी जंगल में तेंदुआ मिला था,जिससे अवैध शिकारियों ने मौत के घाट उतार दिया था। उसी जंगल में वन माफियाओं की बुरी नजर है।अभी एक सप्ताह से पुलिस चौकी शनिदेव के सामने ही नदी के किनारे बाहर से आए ठेकदारों ने सैकड़ों हरे पेड़ों को काट दिया और ट्रकों लकड़ी भरकर बाहर भेज दिया किन्तु वन विभाग को पता ही नहीं है।मौके पर पहुंचे पर्यावरण सेना प्रमुख अजय ने कहा कि वन और पुलिस विभाग की मिलीभगत और लापरवाही से हरे पेड़ो की कटान पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।जिले के वन विभाग के मुखिया का मोबाइल नंबर बन्द रहता है और लगने पर फोन उठता ही नहीं है। विभाग की इस लापरवाही को उच्चाधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए। पेड़ों की कटान से पर्यावरण सेना में आक्रोश है, अगर विभाग अपना रवैया बदलने में नाकाम रहे तो पेड़ों को बचाने के लिए पर्यावरण सैनिक सड़क पर उतर कर हर हाल में पर्यावरण की रक्षा करेंगे।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय (अत्रि कुमार पाठक ) की रिपोर्ट !