ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़-पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत मामले की जांच करने प्रतापगढ़ पहुंचे विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञ
मंगलवार 29 जून 2021 को पूर्वान्ह प्रयागराज से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की जांच के लिए प्रतापगढ़ पहुंची। टीम के प्रभारी डा. जी. खान ने नगर कोतवाली क्षेत्र स्थिति सुखपाल नगर के पास घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध दशा में हुई मौत के मामले में छानबीन करने के लिए प्रयागराज से टीम मंगलवार 29 जून 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे प्रतापगढ़ पहुंची। विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञ ने घटनास्थल सुखपाल नगर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। निरीक्षण के दौरान बारीकी से आसपास खंगाला।
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची टीम के प्रभारी डा. जी खान ने बताया कि जांच का उद्देश्य पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की मौत किस तरह हुई, उसका पता लगाना है। उसी दिशा में वह जांच करनेे यहां आए हैं। टीम ने करीब एक घंटे तक निरीक्षण किया और फिर यहां से वापस लौट गई।
बता दें 13 जून 2021 की रात करीब साढ़े 10 बजे पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़े मिले थे। जिला अस्पताल में ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी। पत्रकार सुलभ की पत्नी रेणुका श्रीवास्तव ने शराब माफिया द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया था, जिस पर काफी हंगामा हुआ था। एडीजी प्रयागराज के निर्देश पर एसपी पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम इस मामले की जांच कर रही है।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय (अत्रि कुमार पाठक ) की रिपोर्ट !