ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़-*नियमित रक्तदान करने से शरीर में कोई विकार नहीं उत्पन्न होता – अध्यक्ष रक्तदान संस्थान

रक्तदान शिविर में रक्तदान संस्थान अध्यक्ष निर्मल पांडेय ने किया 18 वीं बार रक्तदान

रक्तदान संस्थान ने शिविर का आयोजन करके कुल 16 यूनिट रक्तदान करवाकर मनाया रक्तदाता का जन्मदिन

प्रतापगढ़ । रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पांडेय के कुशल निर्देशन में संस्थान के प्रमुख सहयोगी संजय मिश्रा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय प्रतापगढ़ के प्रांगण में टीबी सप्रू हॉस्पिटल प्रयागराज के रक्तकोष की टीम द्वारा सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। सरदार मंजीत सिंह गोविंद द्वारा फीता काटकर एवं संस्थाध्यक्ष निर्मल पांडेय ने 18 वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान करके कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। आज के इस कार्यक्रम में कुल 26 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया एवं कोरोना वायरस वैक्सीन लगवाने की वजह से लगभग 10 लोगों को रक्तदान से वंचित कर दिया गया। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से निर्मल कुमार पांडेय, संजय मिश्रा, डॉ. विवेक पांडेय,ज्ञान चंद्र दुबे, हर्षवर्धन सिंह, शिवेंद्र प्रसाद तिवारी, आशीष सिंह, मोहम्मद महफूज, राम सुख जायसवाल, अभय सिंह, प्रतीक मिश्रा, मो. रियाज, समेत कुल 16 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान निर्मल पांडेय ने कहा कि रक्तदान करने से रक्तदाता को कभी किसी प्रकार का कोई भी रोग नहीं होता है। नियमित रक्तदान करने से हमारे शरीर में उत्पन्न हो रहे विकार समाप्त हो जाते हैं।

आज का कार्यक्रम प्रयागराज मंडल की बी सी टी वी वैन के माध्यम से डॉ पंकज कुमार एवं डॉ हेमंत शुक्ला के नेतृत्व में सुचारू रूप से संपन्न कराया गया। रक्तदान कार्यक्रम के उपरांत संस्थाध्यक्ष द्वारा समस्त रक्तदाताओं को संस्थान का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आज के इस कार्यक्रम के दौरान रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पांडेय, जिला उपाध्यक्ष अर्सलान प्रतापगढ़ी, संस्थान के प्रमुख सहयोगी एवं मार्गदर्शक सरदार मंजीत सिंह गोविंद,मोहम्मद आहिल खान, महफूज खान, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ लाल जी त्रिपाठी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ नीरज त्रिपाठी, सरदार मंजीत सिंह गोविंद,आदित्य शुक्ला, इंद्राकर मिश्रा (एडवोकेट) रक्तदान संस्थान के विधिक सलाहकार ओमवीर सिंह(दीपू), डॉ पंकज कुमार, डॉ हेमंत शुक्ला,उपासना सुधाकर, डॉक्टर केसी गुप्ता, अनुराग जायसवाल सुधीर कुमार रजत कुमार आलोक कुशवाहा ज्ञानेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय की रिपोर्ट !