ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़ – दबंगों ने घर मे घुसकर ग़रीब महिला व उसकी 4 बेटियों पर किया जानलेवा हमला।
पड़ोसी दबंगों ने घर मे घुसकर महिला व उसकी बेटियों पर धारदार हथियार व लाठी डंडों से किया हमला।
शोर मचाने पर अधमरी हालत में घर मे छोड़कर भागे दबंग।
इलाके के एक स्कूल में साफ सफाई कर परिवार का पेट पालती है गरीब महिला।
सीएचसी संडवा चंद्रिका में अस्पताल के बाहर जमीन पर लिटाकर डॉक्टर कर रहे इलाज।
अस्पताल में धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों की करतूत से शर्मसार हुई मानवता।
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक बृजेश मिश्र ‘सौरभ’ ने डॉक्टरों को लगाई फटकार, उसके बाद शुरू हुआ घायलों का इलाज।
गंभीर हालत को देखते हुए सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर।।
अंतू थाना क्षेत्र के कपासी गांव का मामला।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय (अत्रि कुमार पाठक ) की रिपोर्ट !